Bigg Boss 19: बदल रहा है बिग बॉस के घर का मौसम, 'वड़ा पाव' की बातों से शुरू हुई प्यार की कहानी?
बिग बॉस 19 के घर में पल-पल में रिश्ते बदल रहे हैं। कभी पक्के दोस्त दुश्मन बन रहे हैं तो कभी दुश्मनों के बीच ऐसा प्यार उमड़ रहा है जिसे देखकर फैंस भी अपना माथा पीट रहे हैं। हाल ही में ऐसे ही दो दुश्मनों के बीच अब करीबियां बढ़ रही हैं और वह एक-दूसरे के साथ वड़ा पाव के बारे में डिस्कस करते हुए प्यार बरसा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस का घर एक ऐसी जगह है, जहां कंटेस्टेंट अपने रंग गिरगिट से भी ज्यादा तेज बदलते हैं। एक दिन कोई किसी का पक्का दोस्त होता है, तो कोई किसी का जानी दुश्मन बन जाता है। पिछले एक हफ्ते में बिग बॉस के घर में ऐसा देखने को भी मिला है।
जहां एक तरफ बसीर अली और फरहाना भट्ट एक-दूसरे के साथ गाली गलौच करने पर उतारूं हो गए थे, तो वहीं नेहल और जीशान से उनकी दोस्ती दूसरे ही हफ्ते में खत्म हो गई। प्यार की जोड़ी बिग बॉस के घर में सिर्फ मृदुल और नटालिया की थी, लेकिन अब एक और कंटेस्टेंट को अपनी कट्टर दुश्मन से प्यार हो गया है और वह उनसे हाल ही में अपने इंटरेस्ट के बारे में बात करते हुए नजर आया। कौन है ये कपल और उसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की क्या है राय, पढ़ें डिटेल्स:
एक-दूसरे के प्यार में गिरे ये दो कंटेस्टेंट
हम जिन दो कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं वह पिछले पूरे हफ्ते एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए थे और छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे पर वार कर रहे थे, लेकिन अचानक ही कुछ ऐसा हुआ कि ये दुश्मनी दोस्ती में बदल गई। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, अगर नहीं तो बता दें कि यहां पर बात बसीर अली और फरहाना भट्ट की हो रही है। जिनके बीच गहरी दुश्मनी थी, लेकिन ये अचानक ही जैसे प्यार में बदली उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन है बलराज सिंह जिसके साथ Tanya Mittal का ब्रेकअप ड्रामा हुआ वायरल, सामने आ गई पूरी सच्चाई
बिग बॉस 19 हर खबर पर नजर रखने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने हाल ही में बताया कि बसीर अली जब फरहाना भट्ट की स्विमिंग पूल में बैडशीट फेंकने के बाद उसे धो रहे थे, तो उन्होंने उन्हें अपना 'पहला प्यार' कहा। इतना ही नहीं, फरहाना और बसीर स्ट्रीट फूड वड़ा पाव और पांव भाजी लेकर अपना इंटरेस्ट शेयर करते हुए दिखाई दिए। दोनों का ये प्यार फैंस को भी नहीं पच रहा है।
क्या गेम के लिए फेक कर रहे हैं बसीर अली?
बसीर अली और फरहाना की बिग बॉस 19 के घर में बढ़ती नजदीकियों को देखने के बाद शो के दर्शक भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "फेक कर रहा है बसीर अली, साफ-साफ पता चलता है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "ऐसा ही होता है, जहां ज्यादा गुस्सा होता है, वहीं पर ज्यादा प्यार भी होता है"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "इनकी फेकनेस सारी वीकेंड के वार में भाईजान सलमान खान निकालेंगे"।
बसीर अली ने बीते एपिसोड में साफ तौर पर ये बात कही थी कि वह ऐसे इसलिए रिएक्ट कर रहे हैं, ताकि फरहाना उनके आसपास ज्यादा न रहे। उन्होंने अमाल मलिक से कहा कि उन्हें फरहाना से कभी प्यार नहीं हो सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।