Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: कौन हैं Tanya Mittal के कथित ब्वॉयफ्रेंड बलराज सिंह? ब्रेकअप ड्रामा हुआ वायरल

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 05:41 PM (IST)

    जब से बिग बॉस सीजन 19 शुरू हुआ है तब से तान्या मित्तल की चर्चा हो रही है। 29 वर्षीया ने शो के अंदर आते ही अपनी रईसी झाड़ना शुरू कर दी जोकि कुछ अन्य प्रतियोग पचा नहीं पाए। इसके अलावा उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी कई सारे खुलासे किए।

    Hero Image
    बिग बॉस की चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) ने आते ही तहलका मचा दिया। इस बार शो में खेल से ज्यादा चर्चा एक कंटेस्टेंट की हो रही है जिसका नाम है तान्या मित्तल। 16 प्रतियोगियों में सेलेब्स से लेकर यूट्यूबर तक शामिल हैं लेकिन तान्या को अपनी बातों की वजह से काफी ज्यादा आलोचना का शिकार होना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तान्या शो पर आते ही लंबे-लंबे बखान करने लगीं कि वो 500 साड़ियां लेकर बिग बॉस के घर में आई हैं। उनके साथ 150 बॉडी गार्ड्स चलते हैं। वह चांदी की चम्मच से खाना खाती हैं। उनकी इस आदत की वजह से घरवाले भी उनसे चिढ़ने लगे।

    तान्या ने पर्सनल लाइफ को लेकर की बात

    वहीं शो अपने जोरदार झगड़ों और निजी खुलासों के लिए तो वैसे भी सुर्खियां बटोरता ही है। लेटेस्ट एपिसोड में, तान्या मित्तल ने अपने पिछले रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। वहीं घर के बाहर, यूट्यूबर बलराज सिंह ने दावा किया कि वो तान्या के एक्स ब्वॉयफ्रेंड हैं। इससे सीज़न में नया ड्रामा जुड़ गया है।

    यह भी पढ़ें- 'मेरी नाक के नीचे दूसरी लड़की संग...' Kunickaa Sadanand ने कुमार सानू संग अफेयर और धोखे पर खोले गहरे राज!

    बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल ने अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की।बातचीत के दौरान, बसीर अली ने तान्या से उनके पिछले रिश्तों के बारे में पूछा। तान्या ने बताया कि उनके दो ब्वॉयफ्रेंड थे, लेकिन उन्होंने दोनों से ही धोखा मिला। तान्या ने किसी का नाम लिए बिना कहा, "मेरे एक्स ने मुझे धोखा दिया और मेरा फायदा उठाया।" उनका यह भावुक खुलासा सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया।

    ब्वॉयफ्रेंड ने क्या लगाए आरोप?

    वहीं उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने दावा किया है कि तान्या उन्हें डेट कर रही थीं। इसके साथ ही, उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करके बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट पर कई आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'तान्या जो भी कहानियां सुना रही हैं, वे सब झूठी हैं। तान्या एक समय मेरी फैन थीं, लेकिन उनके बनावटी व्यवहार के कारण मैंने उनसे ब्रेकअप कर लिया।'

    बलराज सिंह कौन हैं?

    बलराज एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। यूट्यूब पर उनके 82 हजार सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 26 लाख फ़ॉलोअर्स हैं। बलराज अपने इंस्टाग्राम पर आध्यात्मिक कहानियां भी शेयर करते हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बलराज या बिग बॉस के घर में बंद तान्या में से सच कौन बोल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Tanya Mittal को दो बार प्यार में मिला धोखा, Bigg Boss 19 में ब्रेकअप पर छलका दर्द, कहा- 'मेरा इस्तेमाल...'

    comedy show banner
    comedy show banner