Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई चुड़ैल की एंट्री, क्या टीआरपी के लिए मेकर्स ने खेला नया दांव?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी का एक पॉपुलर सीरियल है। इसमें जल्द ही एक डरावना मोड़ आने वाला है। इससे जुड़ा एक प्रोमो भी जारी किया जा चुका है। इसमें देखने को मिला कि गोकुलधाम सोसाइटी पिकनिक पर जाएगी जहां उनका सामना एक चुड़ैल से होगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इकलौता फैमिली शो है, जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। इस सीरियल में काम करने वाले कलाकारों भी इससे खास पहचान मिली है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। दरअसल, सीरियल को छोड़ने वाले कुछ कलाकार उनके ऊपर अक्सर आरोप लगाते हैं। टीआरपी की लिस्ट में भी यह शो आगे रहता है। अब इस शो पर चुड़ैल का साया मंडारता नजर आ रहा है।
सोनी सब के इस पॉपुलर सीरियल के पुराने एपिसोड्स को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। बीते 17 सालों से यह शो लोगों का लगातार मनोरंजन कर रहा है। इन दिनों टीआरपी में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन फिर भी लोगों के बीच इस शो की चर्चा जरूर चलती है। सोशल मीडिया पर इसमें काम करने वाले कलाकारों से जुड़ी पोस्ट चर्चा में रहती है। हाल ही में एक यूजर ने दयाबेन की मां का चेहरा दिखाने वाले एपिसोड की जानकारी दी थी। इस बीच अब शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है।
तारक मेहता के शो में चुड़ैल की एंट्री
टीवी के मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि गोकुलधाम सोसाइटी वाले पिकनिक मनाने जाएंगे और उनका सामना एक भुतिया जगह से होगा। घर से रवाना होने के दौरान ही जेठालाल के पिता का रास्ता एक काली बिल्ली काट देती है और इसे बापूजी ने शुभ संकेत नहीं माना।
ये भी पढ़ें- TMKOC में पहली बार सामने आया दयाबेन की मां का चेहरा? यूजर्स पूछ रहे हैं ऐसे सवाल
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में चुड़ैल की एंट्री होगी और इसके खौफ से गोकुलधाम सोसाइटी वाले कांपते नजर आएंगे। इससे सोसाइटी के लोगों की हालत भी खराब हो सकती है। प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि सभी की हवा टाइट इस चुड़ैल की एंट्री से हो गई है।
Photo Credit- IMDb
क्या टीआरपी के लिए मेकर्स ने शो को दिया भूतिया एंगल?
ऐसा विचार करना भी गलत नहीं होगा कि असित मोदी के सीरियल को खराब टीआरपी के कारण भूतिया एंगल दिया गया है। अगर तारक मेहता शो का यह नया दांव सफल होता है, तो संभावना है कि यह सीरियल अनुपमा जैसे कई अन्य हिट शोज को पछाड़ देगा। खैर, इस शो लवर्स के लिए आगामी एपिसोड थोड़े डरावने और स्पेशल दोनों हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।