'बबीता को भूल जाएंगे जेठालाल...' Taarak Mehta की दयाबेन ने बिकिनी में किया डांस, पुराना वीडियो हुआ वायरल
टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chasma) सबसे लंबे चलने वाले टीवी शोज में से एक है। इस शो के किरदार दयाबेन और टप्पू के पापा काफी ज्यादा फेमस हैं। लोग उन्हें उनके रियल नेम से ज्यादा रील नेम से पहचानते हैं। अब सीरियल की पॉपुलर एक्ट्रेस दयाबेन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक एक्टर कई तरह के रोल निभाता है। इसमें से कुछ रोल आईकॉनिक बन जाते हैं और हमेशा के लिए याद रहते हैं। वहीं कोई एक सिंगल रोल से ही दर्शकों के दिल में ऐसी खास जगह बना लेता है कि उसे भुला पाना मुश्किल होता है। तारक मेहता की दया बेन यानी दिशा वकानी उनमें से एक हैं।
प्रेग्नेंसी के चलते छोड़ा था शो
एक दशक से अधिक समय से शो दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा ने दया जेठालाल गड़ा उर्फ दयाबेन की भूमिका निभाई। जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के चलते शो छोड़ा था, तो लोगों का दिल टूट गया था। लेकिन आज तक, दया सबसे प्रतिष्ठित पात्रों में से एक है जिसे हमने कभी किसी भारतीय सीरियल में देखा है। बच्चे से लेकर जवान और बूढ़े तक हर कोई शो को काफी पसंद करता है।
यह भी पढ़ें: TMKOC में 'दयाबेन' का किरदार निभाने पर पहली बार Kajal Pisal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'यह खबर पूरी तरह से...'
बिकिनी में डांस करती नजर आईं एक्ट्रेस
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आज हम ये सारी चर्चा क्यों कर रहे। दरअसल सोशल मीडिया पर दिशा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बिकिनी टॉप में डांस करती नजर आ रही हैं। TMKOC के फैंस ये सब देखकर चौंक गए। कथित तौर पर दिशा का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसका टाइटल है भिंगरी गा भिंगरी। ये एक म्यूजिक वीडियो है, जोकि देखने में ऐसा लग रहा है कि वो दिशा के पहले के किसी प्रोजेक्ट में से एक है।
View this post on Instagram
म्यूजिक वीडियो हो रहा वायरल
दयाबेन कुछ लड़के और लड़कियों के ग्रुप के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। दोनों एक दूसरे को चैलेंज करते हैं अंत में ट्विस्ट तब आता है जब लड़के अपनी टी-शर्ट उतार देते हैं और दिशा और उनकी सहेलियां अपनी बिकिनी टॉप के साथ उसी हरकत को दोहराती हैं।
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
इस वीडियो को देखकर फैंस इस पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,"बापूजी कहेंगे-'अरे ये सब क्या हो रहा है जेठियाआ।" एक अन्य ने मजाक में कहा,"7वीं फेल तो डांसर निकली रे।" तीसरे ने कमेंट किया,“इसलिए दया अहमदबाद जाने की जिद्द करती है।” एक अन्य ने लिखा,“इसके बाद तो टप्पू के पापा बबीता को भूल जायेंगे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।