TMKOC में लौटेंगी Disha Vakani? दया भाभी की वापसी पर असित मोदी ने दे दिया बड़ा हिंट
फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) से जब से दिशा वकानी (Disha Vakani) गई हैं तब से दर्शक उदास हैं। कई बार उनकी वापसी के कयास लगते हैं तो कभी नई दयाबेन आने की खबर आती है। अब असित मोदी ने आखिरकार एक ऐसा हिंट दिया है जो शायद शो के चाहने वालों के चेहरे पर मुस्कान आ जाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर सिटकॉम में से एक है। इस शो के सभी किरदार घर-घर में मशहूर हो गए, खासकर दयाबेन और जेठालाल। दयाबेन का किरदार दिशा वकानी (Disha Vakani) ने निभाया था। वह 9 सालों तक शो का हिस्सा रहीं और दयाबेन के किरदार से लोगों को हंसाया।
जब से दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ा है, फैंस उन्हें बहुत मिस करते हैं। आलम यह है कि मेकर्स भी दिशा वकानी की जगह नहीं भर पाए हैं। वह उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन एक्ट्रेस परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से वापसी नहीं कर पा रही हैं। अब असित मोदी ने फिर से दयाबेन के रूप में दिशा की वापसी पर बयान दिया है।
TMKOC के लिए दया भाभी की तलाश
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में असित मोदी ने हिंट दिया है कि वह जल्द ही दयाबेन को लाएंगे। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में असित ने कहा, "शो की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। लोग शिकायत करते हैं कि दया भाभी के जाने के बाद से उन्हें शो पसंद नहीं आया और मैं भी इससे सहमत हूं। मैं जल्द ही दया भाभी को वापस लाऊंगा। लेखकों और अभिनेताओं की पूरी टीम दया भाभी की कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश करती है। दया भाभी जल्द ही वापस आएंगी।"
यह भी पढ़ें- TMKOC में 'दयाबेन' का किरदार निभाने पर पहली बार Kajal Pisal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'यह खबर पूरी तरह से...'
दिशा की शो में होगी वापसी?
असित मोदी का कहना है कि वह दिशा वकानी को ही TMKOC में वापस लाने की चाहत रखते हैं। उन्होंने कहा, "हम बस यही प्रार्थना कर सकते हैं कि दिशा वकानी वापस आ जाएं। उनके पास फैमिली ड्यूटीज हैं। वह मेरी छोटी बहन की तरह हैं और हम आज भी परिवार की तरह हैं। उनका वापस आना मुश्किल हो सकता है। मैंने इस भूमिका के लिए कुछ लोगों को शॉर्टलिस्ट किया है और आप जल्द ही उनसे मिलेंगे। उन्हें गए हुए पांच साल हो गए हैं और हम आज भी उन्हें याद करते हैं। वह अपने साथी कलाकारों के साथ-साथ क्रू की भी बहुत परवाह करती थीं। हमारा लक्ष्य दिशा वकानी जैसा कोई व्यक्ति ढूंढना है।"
Disha Vakani in TMKOC as Dayaben - X
कुछ समय पहले एक खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल नई दयाबेन बनकर शो में आएंगी, लेकिन उन्होंने भी इन खबरों को खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि उन्होंने 2022 में ऑडिशन दिया था, मगर उन्हें उसके बाद से कोई कॉल नहीं आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।