Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई 'दयाबेन' को देखने के लिए हो जाइए तैयार, मेकर्स ने ऑडिशन के बाद एक्ट्रेस के साथ शुरू की शूटिंग

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 29 Mar 2025 10:55 AM (IST)

    टीवी के फेमस सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब दयाबेन की वापसी होने वाली है। कई सालों के इंतजार के बाद मेकर्स ने दर्शकों के लिए बड़ा फैसला लिया है। दिशा वकानी (Disha Vakani) जिन्होंने कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया अब उनकी जगह नई दयाबेन नजर आने वाली हैं। जानकारी सामने आ रही है कि नई दयाबेन के साथ शूटिंग शुरू हो चुकी है।

    Hero Image
    मेकर्स को मिली नई दयाबेन (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दयाबेन के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद, मेकर्स को उनकी जगह नए कलाकार को ढूंढने में कई साल लग गए। इस दौरान शो की कहानी बिना दयाबेन के ही आगे बढ़ती रही। मगर अब लग रहा है कि दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। टीवी पर जल्द ही दर्शकों को नई दयाबेन नजर आने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द नजर आएंगी नई दयाबेन

    असित मोदी ने दिशा वकानी का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, असित मोदी काफी समय से दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन ले रहे थे। लंबे इंतजार के बाद अब उनकी यह तलाश पूरी हो गई है। हालांकि, नई एक्ट्रेस की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि मेकर्स नई एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स या टीम की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- TMKOC की सोनू की चमकी किस्मत! धोनी के साथ मिला काम करने का मौका, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

    क्या थी दिशा वकानी के शो छोड़ने की वजह?

    इसी साल मीडिया से बातचीत में असित मोदी ने खुलासा किया था कि दिशा वकानी अब दयाबेन के किरदार में वापसी नहीं करने वाली हैं। दरअसल, दिशा वकानी ने शो छोड़ने का फैसला अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से किया था। वह फिलहाल अपने दोनों बच्चों की देखभाल में व्यस्त हैं।

    शादी के बाद, 2018 में वह मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से शो में वापसी नहीं की। मीडिया से बातचीत में असित मोदी ने कहा था, "मुझे लगता है कि दिशा वकानी अब वापस नहीं आ सकतीं। उनके दो बच्चे हैं। वह मेरी बहन जैसी हैं। आज भी हमारा उनके परिवार के साथ बहुत करीबी रिश्ता है।"

    Photo Credit- X

    सीरियल के बारे में...

    जब भी टीवी के लोकप्रिय की बात होती है तो उसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा जरुर शामिल होता है। ये शो 2008 से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। अपने यूनिक किरदारों और दिलचस्प कहानियों की वजह से यह शो लंबे समय से दर्शकों की पसंद बना हुआ है।

    शो के मुख्य किरदारों में जेठालाल, तारक मेहता, आत्माराम तुकाराम भिड़े, बबीता अय्यर, टप्पू के अलावा दयाबेन का किरदार भी सबसे ज्यादा फेमस रहा है, जिसे दिशा वकानी ने निभाया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि नई दयाबेन दर्शकों को कितनी पसंद आती हैं।

    ये भी पढ़ें- Vikas Khanna के न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट में मिलेगा Tejasswi Prakash का स्पेशल डोसा, एक्ट्रेस को भी होगा मुनाफा