Vikas Khanna के न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट में मिलेगा Tejasswi Prakash का स्पेशल डोसा, एक्ट्रेस को भी होगा मुनाफा
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में टीवी स्टार्स कुकिंग स्किल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने स्पेशल डोसा बनाया जिसका टेस्ट जज को अच्छा लगा। इसके बाद अब तेजस्वी की बनाई गई डिश को विकास खन्ना ने अपने न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट के मेन्यू में शामिल कर लिया है। आइए जानते हैं कि इस डिश का मुनाफा तेजस्वी को कैसे होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के दो पॉपुलर कुकिंग शो की चर्चा इन दिनों सबसे ज्यादा चल रही है। इसमें सोनी टीवी के सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का नाम भी शामिल है। छोटे पर्दे के मशहूर स्टार्स को खाना बनाते हुए देखना फैंस को अच्छा लग रहा है। टीआरपी की लिस्ट में शो टॉप नहीं कर पाया है, लेकिन टीवी लवर्स ने इसके ऊपर प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस बीच अपडेट सामने आया है कि एक कंटेस्टेंट की डिश को शेफ विकास खन्ना ने अपने न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट के मेन्यू में शामिल कर लिया है।
बिग बॉस 15 की विनर और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) कुकिंग में भी अच्छा कर रही हैं। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में उनकी कुछ डिश को सराहना मिल रही है। अब उनके एक ऐसा स्पेशल डोसा तैयार किया है, जिसने उनकी कुकिंग स्किल्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।
तेजस्वी को होगा मुनाफा
एक्ट्रेस तेजस्वी ने अपने कुकिंग टैलेंट से एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। तेजस्वी जिस शो का हिस्सा बनती हैं। वहां पर अपने काम की छाप जरूर छोड़ती हैं। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में एक्ट्रेस के स्पेशल डोसा बॉम्बोलोनी को पसंद किया गया। अब उनकी इस स्पेशल डिश को शेफ विकास खन्ना के न्यूयॉर्क स्थित मिशेलिन-स्टार रेस्टोरेंट बंगला के मेन्यू में शामिल कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Celebrity Masterchef Winner: मिल गया विनर! इस कंटेस्टेंट ने जीती 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की ट्रॉफी?
तेजस्वी के बनाए स्पेशल डोसा की खासियत है कि इसमें दक्षिण भारतीय स्वाद और इटालियन मिठास का आनंद एक साथ आता है। एक्ट्रेस को इस डिश से मुनाफा भी होगा। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी को डिश की बिक्री का 10 प्रतिशत पैसा मिलेगा।
क्या है डोसा बॉम्बोलोनी?
अगर आपने भी डोसा बॉम्बोलोनी का नाम पहली बार सुना है, तो बता दें कि यह इटली के मशहूर मीठे डोनट बॉम्बोलोनी का देसी वर्जन है। इसके इटालियन वर्जन में डोनट्स क्रीम और शुगर भरे जाते हैं, लेकिन तेजस्वी की बनाई डिश में मसालेदार सब्जियां भरी गई। इसके अलावा, इटालियन क्रीम की जगह तिल की चटनी का इस्तेमाल किया गया और ग्रेवी बेस में कद्दू का इस्तेमाल किया गया है। अब यह डिश रेस्टोरेंट में परोसी जाने वाली है, तो इससे पहले आप भी इसे अपने किचन में बना सकते हैं।
Photo Credit- Instagram
तेजस्वी प्रकाश के पॉपुलर शोज
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश कई पॉपुलर सीरियल्स और शोज में नजर आ चुकी हैं। इसमें स्वरागिनी, पहरेदार पिया की, नागिन 6, सिलसिला बदलते रिश्तों का, बिग बॉस 15 जैसे कई शो शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।