Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMKOC की सोनू की चमकी किस्मत! धोनी के साथ मिला काम करने का मौका, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

    टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को दर्शकों के प्यार की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। टीवी लवर्स तो इसके किसी भी सीरियल को गलती से भी मिस नहीं करते हैं। अब फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। दरअसल इस शो में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को धोनी के साथ काम करने का मौका मिला है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 27 Mar 2025 08:18 PM (IST)
    Hero Image
    धोनी के साथ काम करती नजर आएंगी निधि भानुशाली (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अक्सर चर्चा में रहता है। इसमें काम करने वाले कलाकारों की पहचान उनके किरदार से होती है। सोनी सब का यह सीरियल टीआरपी की लिस्ट में हमेशा आगे रहता है और मनोरंजन के लिए आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। खास बात है कि इस शो में काम करने वाले स्टार्स को भी पहचान मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू के किरदार को कई हसीनाएं निभा चुकी हैं। इस रोल की भूमिका में एक्ट्रेस निधि भानुशाली को भी देखा गया है और इसके लिए दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है। शो को छोड़ने के बाद निधि लंबे समय से स्क्रीन से दूर थीं, लेकिन अब उन्होंने कमबैक करने की योजना बना ली है। खास बात है कि एक्ट्रेस एक प्रोजेक्ट के लिए क्रिकेटर एमएस धोनी के साथ नजर आएंगी।

    धोनी के साथ काम करेंगी निधि

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर एक्टिव रही हैं और फैंस ने उनकी पोस्ट को काफी पसंद किया है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने टीवी पर वापसी नहीं की। इसके अलावा वह किसी सीरीज या फिल्म प्रोजेक्ट में भी नजर नहीं आई। खैर, अब एक्ट्रेस ने धोनी के साथ कमबैक किया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद फैंस के साथ बिहाइंड द सीन की तस्वीरें शेयर कर दी हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by .𖥔 ݁ ˖ Nidhi ✩₊˚⋆⁺₊ (@_ninosaur)

    ये भी पढ़ें- TMKOC: टप्पू को छोड़ ससुराल चली सोनू? लेटेस्ट ट्रैक के चलते मेकर्स पर बरसी ऑडियंस, कहा- 'शो को बर्बाद कर दिया'

    दरअसल, निधि भानुशाली ने धोनी के साथ ऐड की शूटिंग की है। फोटोज की बात करें, तो इसमें एक्ट्रेस मेट्रो के सेटअप में बैठी हुई नजर आ रही हैं। दोनों ही आसपास खड़े हुए हैं और उन्हें पूरा सीन समझाया जा रहा है। वहीं, एक तस्वीर में निधि के हाथ में स्क्रिप्ट है और इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट की बीटीएस फोटोज।'

    फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

    निधि भानुशाली की तस्वीरों को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं रहा। ज्यादातर यूजर्स ने एक्ट्रेस की पोस्ट के कमेंट में लव इमोजी की बारिश कर दी है। इतना ही नहीं, तारक मेहता शो के पहले टप्पू यानी भव्य गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की है। एक यूजर ने सवाल करते हुए लिखा, 'पता नहीं धोनी के साथ खड़ा होने का मौका मुझे कब मिलेगा।' दूसरे ने धोनी के साथ काम करने के अनुभव से जुड़ा सवाल एक्ट्रेस से किया। 

    Photo Credit- Instagram

    बता दें कि निधि से पहले सोनू के किरदार में झील मेहता दिखी थीं। शो से बाहर निकलने के बाद निधि लगातार अपने बोल्ड फोटोज से इंटरनेट पर आग लगाने का काम करती नजर आती हैं।

    ये भी पढ़ें- Celebrity MasterChef: तारक मेहता की इस एक्ट्रेस को मिला था शो का हिस्सा बनने का ऑफर, लास्ट मिनट पर किया मना