Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMKOC: टप्पू को छोड़ ससुराल चली सोनू? लेटेस्ट ट्रैक के चलते मेकर्स पर बरसी ऑडियंस, कहा- 'शो को बर्बाद कर दिया'

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का लेटेस्ट ट्रैक इन दिनों चर्चा में है। कॉमेडी शो में सोनू और टप्पू की प्रेम कहानी दिखाई जा रही थी लेकिन उनकी कहानी में एक नया मोड़ आ गया है जो ऑडियंस को पसंद नहीं आ रहा है। सोनू और टप्पू की कहानी का अंत करने के कयास के बीच सोशल मीडिया पर शो ट्रोल हो रहा है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 04 Mar 2025 10:59 AM (IST)
    Hero Image
    तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड पर भड़के लोग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले और लोकप्रिय सिटकॉम में से एक है। इसके सभी किरदार बहुत मशहूर हैं। हालांकि, हाल के दिनों में इस शो को लेकर ऑडियंस के बीच क्रेज खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। लोग कहानी से खुश नहीं हैं। लेटेस्ट ट्रैक के लिए तो ऑडियंस ने मेकर्स को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दयाबेन के जाने के बाद से ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा की फैन-फॉलोइंग पर काफी असर पड़ा है। लोग पिछले कुछ सालों से कहानी पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जेठालाल और बबीता की कहानी से लोगों को हंसाने वाले मेकर्स ने नया ट्रैक जेठालाल के बेटे टप्पू और भिड़े की बेटी सोनू के इर्द-गिर्द रखा। दोनों के बीच रोमांटिक स्टोरी दिखाई गई। 

    अलग होने वाले हैं सोनू और टप्पू?

    वर्तमान में शो में सोनू और टप्पू की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द दिखाई जा रही है। शो में दिखाया जा रहा है कि भिड़े सोनू की शादी की बात चला रहा है जिससे न केवल वह बल्कि टप्पू की भावनाएं भी आहत हो रही हैं। लेटेस्ट ट्रैक में तो यह तक दिखाया गया है कि सोनू की शादी किसी और लड़के से हो रही है और वह अपने होने वाले पति व मंगेतर के साथ गोकुलधाम सोसाइटी को छोड़ने जा रही है जिसकी खबर मिलते ही टप्पू बावला हो जाता है और उसे रोकने की कोशिश करने के लिए गाड़ी के पीछे दौड़ पड़ता है।

    यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलेगा बिग बॉस ओटीटी का ये कंटेस्टेंट, रेस में आगे नाम

    मेकर्स पर फूटा फैंस का गुस्सा

    जब से सोनू की सगाई वाला प्रोमो सामने आया है, तभी से फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मेकर्स ने इसने कॉमेडी शो की जगह डेली सोप बना दिया है। वहीं, एक यूजर ने कहा, "शो को बर्बाद किया जा रहा है।" कुछ लोगों ने शो को बंद करने की भी डिमांड की है। हालाकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह सीन एक सपना होगा। कोई न कोई कलाकार सोनू और टप्पू के अलग होने का सपना देख रहा है। खैर, अब तक आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि वाकई सोनू और टप्पू अलग हो रहे हैं या फिर यह सिर्फ एक सपना है। 

    यह भी पढ़ें- 'हम इस बात पर झगड़ रहे थे...' Rupali Ganguly के साथ लड़ाई पर Sudhanshu Pandey ने तोड़ी चुप्पी