Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta के पोपटलाल की क्यों नहीं हो पा रही शादी? एक्टर ने कहा- 'ट्रोलर्स के कमेंट्स का नहीं लगता बुरा'

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 10:33 PM (IST)

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल के किरदार को बहुत पसंद किया जाता है। एक्टर श्याम पाठक 17 साल से इस किरदार को निभा रहे हैं। सीरियल में अक्सर ये दिखाया जाता है कि एक्टर की शादी होते होते रुक जाती है। इस वजह से कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में श्याम ने इस पर बात की।

    Hero Image
    तारक मेहता के पोपटलाल की नहीं हो पा रही शादी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल के नाम से मशहूर श्याम पाठक सीरियल के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक हैं। एक्टर 17 साल से सीरियल में पोपटलाल का किरदार निभा रहे हैं। सीरीयल में दिखाया जाता है कि उनकी शआदी नहीं हो पा रही है जिसके लिए वो बहुत परेशान रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोपटलाल को क्यों ट्रोल करते हैं लोग?

    अब हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए। उन्होंने ये भी शेयर किया कि साल 2025 में उनका संकल्प क्या है। इसके अलावा उन्होंने उन नेगेटिव कमेंट्स पर भी बात की जो लोग उन्हें शादी को लेकर मारते हैं। दरअसल दर्शक अक्सर पोपटलाल को शादी को लेकर ट्रोल करते हैं जबकि उनकी शादी हो चुकी है और तीन बच्चे भी हैं। एक्टर की शादी को 19 साल हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: TMKOC के 'रोशन सोढ़ी' की हालत गंभीर, 19 दिन से भूखे-प्यासे हैं Gurucharan Singh, दोस्त ने किया खुलासा

    मुझे निगेटिव कमेंट्स का नहीं पड़ता है असर

    हालांकि बातचीत में श्याम ने बताया कि वो इस ट्रोलिंग से परेशान नहीं होते हैं बल्कि ये उनके लिए एक फीडबैक की तरह है। श्याम ने कहा- मैं पोपटलाल की शादी के ट्रैक के बारे में सभी निगेटिव कमेंट्स को पॉजिटिव रूप में लेता हूं क्योंकि मुझे पता है कि दर्शक भावनात्मक रूप से किरदार से जुड़ चुके हैं। वे हमें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। मैं खुश हूं कि हम उनके चेहरे पर मुस्कान ला पा रहे हैं और उनका मनोरंजन कर रहे हैं।

    परिवार और सेट पर दूंगा ज्यादा से ज्यादा समय

    श्याम ने कहा- 'व्यक्तिगत तौर पर बात करूं तो साल 2025 में मेरा ध्यान मेरे जीवन के दो प्रमुख पहलुओं पर होगा- मेरा परिवार और मेरा काम। मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं, अपना ज्यादातर समय सेट पर दूंगा और बाकी समय अपने परिवार के साथ बिताता हूं। इस साल के लिए मेरा संकल्प यही है कि प्रत्येक दिन को खुशी से जीना और पॉजिटिव आउटलुक को बनाए रखना है।' एक्टर ने सीरियल पर बात करते हुए कहा कि मैं तो लोगों से यही कहना चाहूंगा कि वो दुआ करें कि साल 2025 में पोपटलाल को उसका जीवनसाथी मिल जाए।

    यह भी पढ़ें: सिर पर बहुत कर्जे हैं... अस्पताल से बाहर आते ही TMKOC के रोशन सोढ़ी का छलका दर्द