TMKOC के 'रोशन सोढ़ी' की हालत गंभीर, 19 दिन से भूखे-प्यासे हैं Gurucharan Singh, दोस्त ने किया खुलासा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) की दोस्त ने बताया है कि एक्टर की हालत इस वक्त गंभीर चल रही है। वह बीते दिनों अस्पताल में भी भर्ती हुए थे और अब उन्होंने खाना-पीना भी छोड़ दिया है। महीनों पहले अभिनेता की गुमशुदगी ने टीवी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी तो हर किसी को मिल जाती है लेकिन सफलता कब तक टिके, इसकी कोई गारंटी नहीं है। पिछले 16 सालों से टीवी पर राज कर रहा तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने भी कई कलाकारों को स्टार बनाया, जिनमें से एक पुराने रोशन सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) भी हैं।
गुरुचरण सिंह ने 12 सालों तक TMKOC में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाया था। 2020 में शो से निकलने के बाद वह तब से छोटे पर्दे से गायब हैं। बीते साल वह अपनी गुमशुदगी को लेकर लाइमलाइट में आए थे और अब अभिनेता के तबीयत खराब होने की बात सामने आई है। उनकी दोस्त ने अभिनेता की हालत को क्रिटिकल बताया है।
19 दिनों से भूखे-प्यासे हैं 'रोशन सोढ़ी'
गुरुचरण सिंह की हालत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है। इसका खुलासा उनकी दोस्त भक्ति सोनी ने की है। टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में भक्ति सोनी ने रिवील किया है कि एक्टर पिछले कुछ समय से फिजिकली और इमोशनली ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा, "उन्होंने 19 दिनों से न खाना खाया है और ना ही पानी पिया है। इसकी वजह से वह बेहोश हो गए थे और उन्होंने तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। जब वह वापस आए तो उन्होंने काम पाने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। वह संन्यास लेना चाहते थे।"
यह भी पढ़ें- 'तारक मेहता' एक्टर Gurucharan Singh ने लापता होने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरी तरफ से जो भी...
Gurucharan Singh - Instagram
गुरुचरण सिंह की हालत है गंभीर
भक्ति सोनी ने आगे खुलासा किया है कि गुरुचरण सिंह की हालत इतनी गंभीर है कि उनके माता-पिता भी परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा, "जब हमने आखिरी बार बात की थी तब उन्होंने कहा था, '13 या 14 जनवरी तक मुझे पता चल जाएगा कि मैं इस धरती पर रहूंगा या नहीं।' यह उनके आखिरी शब्द थे। उनके माता-पिता उनके हेल्थ को लेकर बहुत परेशान हैं लेकिन गुरुचरण किसी की सुन नहीं रहे हैं।" कुछ दिन पहले गुरुचरण ने भी अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर अपने हेल्थ के बारे में बात की थी और कहा था कि उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब है।
गुमशुदा हो गए थे गुरुचरण सिंह
पिछले साल अप्रैल के महीने में गुरुचरण सिंह के अचानक लापता होने से टीवी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था। अभिनेता के पिता ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी और पुलिस उनकी खोज में जुट गई थी। करीब 20 दिन बाद खुद गुरुचरण लौट आए थे और खुलासा किया था कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।