Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMKOC: ‘जेठालाल’ ने पकड़ा प्रोड्यूसर असित मोदी का कॉलर, इस बात को लेकर हुआ दोनों के बीच विवाद

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल अक्सर विवादों में घिरा रहता है। इस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और स्टार कास्ट के बीच बहस के किस्से लगातार आते रहते हैं। अब अपडेट सामने आया है कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के साथ शो के प्रोड्यूसर का झगड़ा हो गया है। चलिए इससे जुड़ी डिटेल्स जानते हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 18 Nov 2024 05:37 PM (IST)
    Hero Image
    दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच हुआ झगड़ा (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस कॉमेडी शो से जुड़े विवाद भी सुर्खियों का हिस्सा रहते हैं। साल 2022 में सीरियल के सबसे अहम किरदार की भूमिका निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया था। इसकी वजह उन्होंने सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी की असभ्य भाषा बताई थी। अब असित मोदी का झगड़ा जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी के साथ हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेठालाल चंपकलाल गड़ा का रोल दिलीप जोशी शो की शुरुआत से निभाते नजर आ रहे हैं। तारक मेहता सीरियल के प्रोड्यूसर असित मोदी के झगड़े और विवाद की खबरें तो लगातार आती रहती हैं। अब जानकारी सामने आई है कि उनकी लड़ाई जेठालाल यानी दिलीप जोशी से सेट पर हाल ही में हुई है।

    छुट्टी की बात टालने पर हुआ था विवाद

    न्यूज 18 शोशा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच झगड़ा इसी साल अगस्त महीने की शुरुआत में हुआ था। रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से जानकारी दी गई है कि झगड़े की वजह शो छोड़ना या फीस बढ़ाना नहीं है। दरअसल, दिलीप जोशी शो के प्रोड्यूसर के पास छुट्टी मांगने गए थे। खैर, असित उनकी बात को टालते नजर आए, जिसका बुरा अभिनेता को लगा और उनके बीच इसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया।

    ये भी पढ़ें- Palak Sindhwani: इमोशनल टॉर्चर किया, पैनिक अटैक आया, TMKOC के मेकर्स पर 'सोनू भिड़े' ने लगाया गंभीर आरोप

    दिलीप जोशी ने पकड़ा निर्माता का कॉलर

    शो से जुड़े सूत्र ने जानकारी दी कि यह घटना कुश शाह के शूट के आखिरी दिन की है। कुश शाह, उन्होंने सीरियल में गोनी का किरदार निभाया था। असित मोदी, दिलीप से बात किए बगैर उनसे मिलने चले गए। इसके बाद तारक मेहता के जेठालाल खुद के गुस्से पर काबू नहीं कर पाएं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप जी ने गुस्से में आकर असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दी। हालांकि, बाद में प्रोड्यूसर ने उन्हें समझाकर उनका गुस्सा शांत किया।

    पहले भी हो चुकी है असित-दिलीप की बहस

    रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि सीरियल के सेट पर इससे पहले भी दिलीप जोशी और असित मोदी का झगड़ा हो चुका है। हांगकांग ट्रिप शूट के दौरान की यह घटना है, जब असित और दिलीप के बीच बहस हो गई थी। उस समय शो का हिस्सा रह चुके गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने दोनों के बीच के झगड़े को शांत करने का काम किया था।

    ये भी पढ़ें- TMKOC: Palak Sidhwani उर्फ 'सोनू' ने लगाया असित मोदी पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप, बोलीं- 'मुझे धमकी दी गई'