Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMKOC में 'दयाबेन' का किरदार निभाने पर पहली बार Kajal Pisal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'यह खबर पूरी तरह से...'

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:21 AM (IST)

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को लेकर खबर आई थी कि 7 साल बाद शो को नई दयाबेन मिल गई है। दिशा वकानी के जाने के बाद जिस अभिनेत्री दयाबेन का किरदार निभाने को लेकर चर्चा थी वो काजल पिसल (Kajal Pisal) हैं। अब काजल पिसल ने तारक मेहता शो में दयाबेन का किरदार निभाने पर चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

    Hero Image
    काजल पिसल ने दयाबेन का किरदार निभाने पर दिया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सालों से अपने पीक पर रहा है। इस शो ने कॉमेडी की दुनिया में नया तूफान लेकर आया और टीआरपी पर भी सालों तक राज किया, लेकिन जब से दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी (Disha Vakani) ने शो छोड़ा है, तब से TMKOC के फैंस उदास हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की वापसी का दर्शक पिछले 7 साल से इंतजार कर रहे हैं। मैटरनिटी लीव पर गईं दिशा वकानी को लेकर चर्चा थी कि वह वापसी करेंगी। मगर अब ऐसा नहीं होने वाला है। दूसरी बार मां बनने के बाद ही दिशा ने क्लियर कर दिया था कि वह अब दयाबेन का किरदार नहीं निभाएंगी।

    TMKOC को मिलने वाली थी दयाबेन

    बीते दिनों एक खबर आई थी कि मेकर्स ने दिशा वकानी के मना करने के बाद नई दयाबेन की तलाश शुरू कर दी है और उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट एक्ट्रेस भी मिल गई है। कहा जा रहा था कि जिस एक्ट्रेस को नई दयाबेन के लिए चुना गया है वो जानी-मानी एक्ट्रेस काजल पिसल हैं।

    Dayaben

    नई दयाबेन के लुक टेस्ट की फोटो वायरल

    यही नहीं, सोशल मीडिया पर काजल पिसल की कुछ लुक टेस्ट की फोटोज भी वायरल होने लगी थीं। फोटोज में वह दयाबेन के लुक में नजर आई थीं जिसके बाद फैंस मानने लगे थे कि शायद काजल ही तारक मेहता की दयाबेन हैं। अब दयाबेन का किरदार निभाने की अफवाहों पर काजल पिसल का पहला रिएक्शन सामने आया है।

    यह भी पढ़ें- नई 'दयाबेन' को देखने के लिए हो जाइए तैयार, मेकर्स ने ऑडिशन के बाद एक्ट्रेस के साथ शुरू की शूटिंग

    2022 में दिया था ऑडिशन

    काजल पिसल ने जूम को दिए इंटरव्यू में साफ-साफ लफ्जों में कहा है कि वह तारक मेहता शो में दयाबेन का किरदार नहीं निभाएंगी। उनका कहना है कि लुक टेस्ट की तस्वीरें असली हैं, लेकिन यह 3 साल पुरानी हैं। उन्होंने 2022 में दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन अभी तक उन्हें कोई कॉल नहीं आया।

    TMKOC

    काजल नहीं बनेंगी नया दयाबेन

    एक्ट्रेस न बताया, "मैं पहले से ही झनक पर काम कर रही हूं, इसलिए यह पूरी तरह से गलत है। हां मैंने 2022 में दयाबेन के लिए ऑडिशन दिया था और अब वे तस्वीरें फिर से सामने आ रही हैं लेकिन मैं कन्फर्म करती हूं कि अभी यह खबर पूरी तरह से फर्जी खबर है।"

    यह भी पढ़ें- TMKOC: तारक मेहता में बहुत जल्द नई दयाबेन की होगी एंट्री? इस टीवी एक्ट्रेस के ऑडिशन को किया गया पसंद