Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMKOC में पहली बार सामने आया दयाबेन की मां का चेहरा? यूजर्स पूछ रहे हैं ऐसे सवाल

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 06:17 PM (IST)

    टीवी के पॉपुलर सीरियल्स की लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का नाम जरूर शामिल किया जाता है। 17 साल से यह शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शो लवर्स लंबे समय से दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच शो में पहली बार दया की मां का चेहरा सामने आया है।

    Hero Image
    दयाबेन की मां का चेहरा आया सामने (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो को पसंद करने वाले दर्शक इसके पुराने एपिसोड को भी पूरे उत्साह के साथ देखते हैं। इसका नाम उन चुनिंदा फैमिली शो में शामिल किया जाता है, जिन्हें आप पूरे परिवार के साथ बैठकर बिना किसी हिचक या डर के देख सकते हैं। जेठालाल, मेहता साहब और बबीता जी जैसे किरदारों को निभाने वाले कलाकारों की पॉपुलैरिटी भी लगातार बढ़ती जा रही है। शो लवर्स दयाबेन के किरदार को बीते कुछ समय से जरूर मिस करते हैं। इस बीच उनकी मां की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप जोशी (जेठालाल) की पत्नी दया का किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी ने निभाया है, जिनकी शो में वापसी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा को देखने के शौकीन जानते हैं कि दया को अक्सर फोन पर अपनी मां से बात करते हुए दिखाया जाता था, लेकिन अभी तक उनका चेहरा शो में नहीं नजर आया है। खैर, अब लग रहा है कि दर्शकों का यह इंतजार खत्म हो गया।

    फैन ने रिवील किया दया की मां का चेहरा

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के सबसे पॉपुलर किरदारों में से एक दया का कैरेक्टर है। यह इकलौता शो है, जिसके पुराने एपिसोड को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। हाल ही में एक फैन न दया की मां का चेहरा रिवील कर दिया है। वीडियो में यूजर ने एक एपिसोड का क्लिप दिखाते हुए दया की मां के चेहरे से पर्दा उठाया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा में आ गई है। कुछ लोग तो इसमें दी गई जानकारी पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस की हुई बिग बॉस में एंट्री? रियलिटी शो में लगेगा ग्लैमर का तड़का

    Photo Credit- IMDb

    अब आपके मन में सवाल आया होगा कि आप इस एपिसोड को कैसे देख सकते हैं। बता दें कि आप आसानी से इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं। वहां जाकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड संख्या 394 को सर्च करें। इसके बाद 7:36 मिनट का इंतजार करें और आपको यह क्लिप दिख जाएगी। यूजर ने शो की इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'अब आप शांति से जीवन त्याग सकते हैं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Amratansh Sharma (@amrunardo)

    यूजर्स ने वीडियो पर किए ऐसे कमेंट

    सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गई है और यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा, वो बुआ है। वहीं, दूसरे ने रिएक्शन देते हुए कहा, दयाबेन वहां बा से बात कर रही हैं, ना की अपनी मां से। इसके अलावा, कुछ यूजर ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा कि फाइनली हमने देख लिया। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि यह दया की मां नहीं कोई अन्य किरदार है।

    ये भी पढ़ें- 'अब जेठालाल का क्या होगा...', दयाबेन के बाद TMKOC की 'बबीता' का भी हॉट वीडियो वायरल, मीम्स की आई बाढ़