Shweta Tiwari Photos: 'रियल एवरग्रीन क्वीन', 45 साल की श्वेता तिवारी ने लेटेस्ट फोटोज से लगाई इंटरनेट पर आग
45 साल की उम्र में भी श्वेता तिवारी कहर ढहाती हैं। जब भी वह कोई तस्वीर शेयर करती हैं, तो फैंस अपनी 'प्रेरणा' की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। अब हाल ही में पलक तिवारी की मम्मी ने कुछ ऐसी फोटोज पोस्ट की हैं, जिसने इंटरनेट पर सिर्फ आग ही नहीं लगाई, बल्कि फैंस के दिलों की धड़कने भी बढ़ा दी।

श्वेता तिवारी की लेटेस्ट फोटोज/ Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती उम्र में भी अपने आप को कैसे फिट रखना है, इसकी सही प्रेरणा श्वेता तिवारी हैं। उनके ग्लैमरस अंदाज और फिटनेस से एक्ट्रेस की उम्र का अंदाजा लगाना बेहद ही मुश्किल है। 45 साल की उम्र में भी वह अपनी बेटी पलक ही नहीं, बल्कि जाह्नवी से लेकर अनन्या सहित कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।
इंस्टाग्राम पर आए दिन वह कोई न कोई फोटोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी उनकी खूबसूरती के कायल हो जाते हैं। अगर वह देसी गर्ल हैं, तो बोल्डनेस क्वीन भी हैं। श्वेता तिवारी की लेटेस्ट तस्वीरों पर से तो फैंस के लिए नजरें हटाना ही मुश्किल हो गया है।
प्रियंका चोपड़ा को टक्कर देती दिखीं श्वेता तिवारी
प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड की देसी गर्ल कहा जाता है, लेकिन लगता है अब ये टैग श्वेता तिवारी के पास जाने वाला है, क्योंकि उनकी लेटेस्ट लुक ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। श्वेता तिवारी ने साड़ी पहने दो फोटोज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। येलो रंग की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज एक्ट्रेस पर काफी जंच रहा है। अपने इस लुक को उन्होंने रेड कलर के चोकर और हाथ में लाल रंग की चूड़ियों के साथ पूरा किया है।
यह भी पढ़ें- Shweta Tiwari ने शेयर किया बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो, फैन ने की अजीब डिमांड; लिखा- 'व्हाइट बिकिनी वाली...'
![[image] - 6611392](https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2025/11/05/template/image/[image]---6611392-1762354392609.jpg)
अपने हेयर को देसी लुक में श्वेता ने ओपन ही रखा हुआ है। इन फोटोज में जो चीज चार चांद लगा रही है, वह है श्वेता तिवारी की दिल जीत लेने वाली स्माइल। वह लेटेस्ट फोटोज में किसी नई नवेली दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं।
यूजर्स ने उन्हें बताया 'एवरग्रीन ब्यूटी'
अब तक बॉलीवुड में रेखा को एवरग्रीन ब्यूटी कहा जाता था, लेकिन इन तस्वीरों को देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें भी ये खिताब दे दिया है। एक यूजर ने श्वेता तिवारी की तारीफों के पुल बांधते हुए लिखा, "जब मैं 10 साल की थी और आपको टीवी पर देखती थी, तब भी आप ऐसे दिखते थे और आज भी आप ऐसे ही दिखते हो, लेकिन मैं बूढी होती जा रही हूं"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "एवरग्रीन ब्यूटी एक्चुली में आप ही हो"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आप कुछ भी पहन लो हॉट और ब्यूटीफुल ही लगती हो"।
यह भी पढ़ें- 44 साल की Shweta Tiwari के ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे क्या है राज? फैट-टू-फिट बनने के लिए अपनाया ये सिंपल तरीका

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।