44 साल की Shweta Tiwari के ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे क्या है राज? फैट-टू-फिट बनने के लिए अपनाया ये सिंपल तरीका
श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में अभी हसीन और जवां लगती हैं। इस उम्र में उनकी इस खूबसूरती का राज हम आपको बताने जा रहे हैं। उन्होंने अपने 40s में कैसे अपने वजन को कंट्रोल कर रखा है और फिटनेस को बैलेंस किया है। चलिए आपको इसके पीछे का राज बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घऱ में मशहूर हुईं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) कभी टीवी की क्वीन कही जाती थीं। आज वह भले ही ज्यादा शोज में काम न करती हों, लेकिन वह हमेशा अपने ग्लैमरस लुक के लिए चर्चा में रहती हैं। 44 साल की उम्र में उन्होंने जिस तरह खुद को फिट रखा है, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। चलिए आपको बताते हैं श्वेता तिवारी के फिटनेस का राज।
श्वेता तिवारी आज ग्लैमर वर्ल्ड की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में से एक हैं। मगर क्या आपको पता है कि यंग हीरोइनों को फिटनेस में मात देने वाली श्वेता कभी 73 किलो की हुआ करती थीं। ईटाइम्स के मुताबिक, दूसरी डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस का वजन काफी बढ़ गया था। वह 73 किलो की हो गई थीं। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाने के दौरान उन्होंने फैसला किया कि अब वह अपनी हेल्थ का भी ध्यान देंगी।
श्वेता तिवारी ने घटाया था 10 किलो वजन
फिर क्या श्वेता ने अपना फैट-टू-फिट की जर्नी शुरू की और 10 किलो वजन घटाकर अपनी फिटनेस से सभी को दंग कर दिया। गौर फरमाने की बात है कि एक्ट्रेस ने फिट रहने के लिए कोई ताम-झाम या कोई हैक्टिम जिम शेड्यूल या फिर किसी सर्जरी का सहारा नहीं लिया, बल्कि ,सिंपल डाइट और एक्सरसाइज के साथ खुद को फिट रखने की जर्नी शुरू की।
यह भी पढ़ें- Shweta Tiwari बेटी के लिए हैं सबसे बड़ी क्रिटिक्स, Palak Tiwari ने बताई इसेक पीछे की वजह
Photo Credit - Instagram
श्वेता तिवारी का डाइट प्लान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता तिवारी ने अपना वेट कंट्रोल करने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट के बताए डाइट प्लान को फॉलो किया। श्वेता के डाइट प्लान में खाने वाली जो चीजें मौजूद थीं उसमें रेगुलर राइस या फिर ऑइली खाना शामिल नहीं था। उन्होंने शुगर, प्रोसेस्ड फूड और लेट नाइट क्रेविंग्स को कंट्रोल किया। श्वेता तिवारी की डाइट पर एक नजर डालिए...
- पल्सेस (राजमा, छोला, दाल)
- ब्राउन राइस
- सीजनल फ्रूट्स
- ओट्स
- ड्राई फ्रूट्स
- लीन मीट्स
Photo Credit - Instagram
श्वेता तिवारी का एक्सरसाइज रूटीन
श्वेता तिवारी ने फिटनेस रूटीन के लिए जितना ध्यान अपनी डाइट पर दिया, उतना ही एक्सरसाइज को भी वक्त दिया है। उन्होंने वेट लॉस ट्रेनिंग के साथ-साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग पर भी ध्यान दिया। उन्होंने कार्डियो और योगा किया। इन एक्सरसाइज ने उनके ट्रांसफॉर्मेशन में मदद की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।