'नहीं चाहती कोई...' Palak Tiwari ने Ibrahim Ali Khan से डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा - 'करियर पर ध्यान दे रही'
बॉलीवुड में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही पलक तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले काफी समय से इब्राहिम अली खान के साथ उनके लिंकअप की खबरें लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं। अब पलक ने पहली बार इन बातों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी और बताया कि वो इस समय अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पलक तिवारी (Palak Tiwari) और इब्राहिम अली खान(Ibrahim Ali Khan) के बारे में पिछले काफी समय से यह अफवाह थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कपल पिछले दिनों मालदीव वेकेशन पर था और अलग-अलग एक ही लोकेशन पर इनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं।
मैं अपने करियर पर ध्यान - पलक
हालांकि यह जोड़ा हमेशा एक-दूसरे को "अच्छा दोस्त" कहता रहा है, लेकिन इंटरनेट पर यह बात पक्की है कि दोनों के बीच रिश्ता कुछ और है। हाल ही में फिल्मफेयर से बातचीत में पलक तिवारी ने लव लाइफ को लेकर बात की। पलक ने खुलासा किया कि वो नहीं चाहती कि उनकी लव लाइफ सुर्खियों में आए, क्योंकि वह अपने करियर पर ध्यान दे रही है।
यह भी पढ़ें: पलक तिवारी को 'गुड फ्रेंड' बताते ही इस एक्ट्रेस के साथ घूमने निकले Ibrahim Ali Khan, वीडियो हुआ वायरल
लव लाइफ को चर्चा का विषय नहीं बनाना
फिल्मफेयर से बात करते हुए पलक तिवारी ने कहा,"अपने करियर के इस पड़ाव पर मैं नहीं चाहती कि मेरी रोमांटिक लाइफ या लव लाइफ मेरे ऊपर हावी हो जाए या बातचीत का विषय बने। मैं अभी अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही हूं।" उन्होंने कहा कि जब वह कुछ और करने की कोशिश कर रही होती हैं, तो इससे उनकी उपलब्धियां 'हेडलाइन' तक सीमित हो जाती हैं।
मैं इन चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहती
पलक ने बताया कि वह रिलेशनशिप जैसे प्राइवेट मामलों पर राय नहीं मांगती हैं। पलक ने कहा,"इसके अलावा, मुझे यह पसंद नहीं है कि लोग किसी ऐसी चीज पर राय रखें जिसके बारे में मैं दृढ़ता से महसूस करती हूं, इसलिए जाहिर है कि अगर मैं किसी रिश्ते में हूं, तो मैं उसके बारे में दृढ़ता से महसूस करती हूं क्योंकि मैं इसलिए रिश्ते में हूं। मैं नहीं चाहती कि लोग इस पर कोई राय रखें, और मैं उन रायों को पढ़ना भी नहीं चाहती। यही कारण है कि मैं इसे निजी रखना चाहती हूं।"
कब से उड़ी थी अफेयर की खबर
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की डेटिंग की अफवाहें 2022 में तब उड़ीं जब उन्हें पैपराजी ने एक साथ देखा था। बाद में, उन्हें मुंबई में एक कॉन्सर्ट में भी साथ देखा गया। हालांकि,बाद में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में,बिजली बिजली अभिनेता ने स्पष्ट किया कि वे सिर्फ 'अच्छे दोस्त' हैं। " पलक ने कहा कि हम बस बाहर थे और पैप्स ने हमारी तस्वीर खींच ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।