पलक तिवारी को 'गुड फ्रेंड' बताते ही इस एक्ट्रेस के साथ घूमने निकले Ibrahim Ali Khan, वीडियो हुआ वायरल
पलक तिवारी के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ स्पॉट हुए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ सालों से इब्राहिम का नाम पलक तिवारी के साथ जोड़ा जा रहा था। हाल ही में उन्होंने पलक को अच्छी फ्रेंड बताया था। अब वह नई अभिनेत्री के साथ दिखे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में सेलिब्रिटीज के अफेयर की अफवाहें आए दिन सुर्खियों में छाई रहती है। कुछ अफवाहें सच साबित होती हैं और कुछ कयासों में निपटकर रह जाती हैं। पिछले कुछ सालों से इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और पलक तिवारी (Palak Tiwari) के डेटिंग के कयास लग रहे थे। कई बार दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया।
श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी को कई बार सैफ और अमृता के बेटे इब्राहिम के साथ मूवी डेट एन्जॉय करते हुए देखा गया। कई बार उनके वेकेशन की भी झलकियां देख लोग मान बैठते हैं कि वे एक साथ घूमने गए थे। मगर कुछ समय पहले इब्राहिम ने साफ-साफ कह दिया था कि पलक सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त हैं। अब वह किसी और अभिनेत्री के साथ स्पॉट हुए।
इब्राहिम के साथ राशा ने देखा क्रिकेट मैच
बीती रात को इब्राहिम अली खान को बॉलीवुड की फेमस स्टार किड और एक्ट्रेस के साथ स्पॉट किया गया। यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि रवीना टंडन की लाडली राशा थडानी (Rasha Thadani) हैं। 17 अप्रैल को राशा, इब्राहिम के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस वर्सेज हैदराबाद सनराइजर्स का मैच देखने के लिए पहुंचीं।
यह भी पढ़ें- भतीजे Ibrahim को 'नादानियां' के लिए मिली ट्रोलिंग पर Soha Ali Khan ने किया रिएक्ट, कहा- 'क्राफ्ट पर काम करो'
इब्राहिम-राशा को वीर ने किया ज्वॉइन
मैच खत्म होने के बाद इब्राहिम अली खान के साथ स्टेडियम से निकलते हुए राशा थडानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। क्लिप में देखा जा सकता है कि व्हाइट टॉप और ब्लू जींस में राशा मैच देखने के बाद एग्जिट कर रही हैं। उनके साथ डेनिम जींस, ब्लैक टीशर्ट और जैकेट में इब्राहिम अली खान भी स्पॉट हुए। राशा और इब्राहिम के साथ वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) भी दिखाई दिए।
पलक संग डेटिंग पर क्या बोले इब्राहिम
नादानियां एक्टर इब्राहिम अली खान ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में पलक के साथ डेटिंग रूमर्स पर अपना रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था, "वह बहुत अच्छी फ्रेंड है। वह बहुत प्यारी है। बस इतना ही।" इब्राहिम से पहले पलक भी कई दफा खुलेआम बोल चुकी हैं कि वह और इब्राहिम अच्छे दोस्त हैं।
यह भी पढ़ें- 'Nadaaniyan फिल्म अच्छी नहीं थी', Sharmila Tagore को पसंद नहीं आई पोते Ibrahim Ali Khan की डेब्यू फिल्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।