Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shweta Tiwari बेटी के लिए हैं सबसे बड़ी क्रिटिक्स, Palak Tiwari ने बताई इसेक पीछे की वजह

    Updated: Sun, 25 May 2025 08:00 PM (IST)

    श्वेता तिवारी की बेटी पलक अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक्टिंग में डेब्यू के बाद से एक्ट्रेस चर्चा में रहती हैं। पलक की हालिया रिलीज किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई नहीं की। लेकिन उनके काम को पसंद जरूर किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि पलक ने अपनी मां और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बारे में क्या कुछ कहा है।

    Hero Image
    श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपने हिट सीरियल्स और रियलिटी शोज के लिए जानी जाती हैं। टीवी लवर्स उन्हें अलग-अलग किरदारों के नाम से जानते हैं। एक्ट्रेस के फैंस आज भी उनके पुराने शोज को देखना पसंद करते हैं। इन दिनों श्वेता की बेटी पलक तिवारी भी चर्चा में रहती हैं। पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ को लेकर पलक सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में उन्हें संजय दत्त स्टारर द भूतनी में देखा गया। इससे पहले वह सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान में भी नजर आ चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलक तिवारी (Palak Tiwari) की बॉन्डिंग अपनी मां श्वेता के साथ काफी मजबूत है। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। श्वेता की फिटनेस को देखकर कुछ लोग आज तक अंदाजा नहीं लगा पाते हैं कि पलक उनकी बेटी हैं। इन दिनों पलक अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच मां के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- रिश्ता कंफर्म! Palak Tiwari को सपोर्ट करने पहुंचे इब्राहिम अली खान, भाई संग दिखी स्पेशल बॉन्डिंग

    मां श्वेता को ईमानदार आलोचक मानती हैं पलक

    न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पलक तिवारी ने श्वेता को अपनी सबसे ईमानदार आलोचक बताया है। इससे जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मां मुझसे बेहतर ढंग से मेरी ताकत को जानती हैं। एक्टिंग की हमारी जर्नी लगभग एक जैसी है, क्योंकि उन्होंने भी इसी उम्र में अभिनय की शुरुआत की थी। वह बेहतर ढंग से समझी हैं कि मैं कहां सही हूं और कहां गलत।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

    पलक के डायलॉग को गंभीरता से सुनती हैं श्वेता तिवारी

    पलक ने इस बात की जानकारी भी दी कि श्वेता की पैनी नजर उनके हर डायलॉग पर होती है। इतना ही नहीं, वह एक्ट्रेस के चेहरे के हाव-भाव को भी गंभीरता के साथ देखती हैं। इस बारे में पलक ने कहा, 'उन्होंने मुझे पाला है और यही कारण है कि वह मुझे ज्यादा बेहतर ढंग से समझती हैं। मां अक्सर मुझे देखकर कहती हैं कि तुम अपनी आंखों से जो करती हो, वह काफी प्यारा लगता है।'

    ये भी पढ़ें- Ibrahim Ali Khan को ट्रोल करने वाले पाक क्रिटिक्स पर फूटा पलक तिवारी का गुस्सा, एक्ट्रेस ने ऐसे किया पलटवार

    comedy show banner
    comedy show banner