Sholay के डायरेक्टर ने बनाया था Doordarshan का ये कल्ट शो, 39 साल बाद भी दिलों पर करता है राज
Doordarshan Old Show डीडी नेशनल यानी दूरदर्शन पुराने समय में मनोरंजन का अहम साधन हुआ करता था। इस टीवी चैनल पर कई ऐसे धारावाहिक बने जो फैंस के दिलों में घर कर गए। उनमें से एक 80s के शो की जानकारी आज हम लेकर आए हैं जिसे शोले फिल्म के निर्देशक ने बनाया था

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। महाभारत और रामायण के अलावा दूरदर्शन पर 80 से लेकर 90 के दशक के बीच एक से बढ़कर एक धारावाहिकों का प्रसारण किया गया था। रामानंद सागर के अलावा कई सारे फिल्ममेकर्स भी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे पर भी डायरेक्शन में हाथ अजमा कर वाहवाही लूटी थी।
इस मामले में हिंदी सिनेमा की कल्ट मूवी शोले बनाने वाले निर्देशक रमेश सिप्पी का नाम भी शामिल होता है, जिन्होंने डीडी नेशनल पर एक बेहतरीन डेली सोप बनाया था, जो 39 साल के बाद भी फैंस के दिलों में बसा हुआ है। आइए जानते हैं कि यहां किस टीवी शो के बारे में बात हो रही है।
दूरदर्शन का बुनियाद
1986 में निर्देशक रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनने वाला शो बुनियाद (Buniyaad Tv Show) पहली बार दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ था। इस धारावाहिक का कॉन्सेप्ट से लेकर कंटेंट तक सबकुछ शानदार था। बुनियाद में भारत के विभाजन के बाद का दर्द दर्शाया गया था, जो उस वक्त ऑडियंस को काफी पसंद आया था। बुनियाद की पृष्ठभूमि को 1916 से लेकर 1978 के बीच रखी गई थी।

फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- Mungerilal Ke Haseen Sapne: 90s का सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरियल, प्रधान जी ने अपनी छोटी मूंछ से जीता था दिल
इस टीवी शो में दिखाया गया था कि विभाजन के बाद एक पाकिस्तानी परिवार भारत आ जाता है। अपना घर-वार छोड़कर वह फैमिली भारतीय लोगों के बीच एडजस्ट करने की कोशिश करती है और इसी के इर्द-गिर्द पूरे शो की कहानी घूमती है। गौरतलब है कि शोले की तरह रमेश सिप्पी के इस टीवी शो को देर सफलता मिली और आज इसे एक कल्ट धारावाहिक माना जाता है।
बुनियाद की कास्ट
दूरदर्शन के बुनियाद की कहानी के साथ-साथ इसकी कास्ट भी काफी यादगार रही। अभिनेता आलोक नाथ ने इसमें मास्टर हवेलीराम की भूमिका को निभाया था, जो अपने परिवार के साथ विभाजन के बाद भारत आ जाते हैं। जबकि दिग्गज अभिनेत्री अनिता पंवर लाजवंती का रोल प्ले किया था। इसके अलावा बुनियाद में सोनी राजदान, विजयेंद्र घाटके और किरण जुनेजा जैसे कलाकारों ने अहम किरदार अदा किए।
(1).jpg)
105 एपिसोड तक चला
बुनियाद टीवी शो को दर्शकों की तरफ से मिले बेशुमार प्यार के चलते इस मेकर्स ने 105 एपिसोड तक जारी रखा। सालों तक बुनियाद हर किसी की पसंद बना रहा। इतना ही नहीं इसे उस दौर का सबसे सफल और बेहतरीन डेली सोप भी करार दिया गया था। यही कारण है जो आज भी बुनियाद का जिक्र देखने को मिल जाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।