Mullah Nasruddin Show: 35 साल पुराना 13 एपिसोड वाला सुपरहिट कॉमेडी शो, यूनीक सेंस ऑफ ह्यूमर से किया था लोटपोट
90 के दशक में टेलीविजन अपने पीक पर था और इस दौर में कई ऐसे टीवी शोज आए जो बाद में क्लासिक बन गए। कॉमेडी शोज में डबल मीनिंग नहीं थी छुपी थी तो सिर्फ व्यंग्य जो मजाकिया अंदाज में गहरी बातें कह जातीं। 90 के दशक में एक ऐसा ही शो आया था जिसने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में टेलीविजन का दौर अलग था। टीवी पर वो कहानियां परोसी जाती थीं जो समाज को आइना दिखाने के साथ-साथ दर्शकों का मनोरंजन भी कर सके। आज से ठीक 35 साल पहले भी भारतीय टेलीविजन पर एक ऐसा शो प्रसारित हुआ था जिसने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया था, बल्कि समाज को भी एक बड़ा मैसेज दे गई थी।
इस हिट शो ने भारतीय कॉमेडी के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया। कहानी एक ऐसे बुद्धिमान व्यक्ति की थी जो अपनी बातों और हरकतों से जीवन की गहरी सच्चाइयों को बड़ी सरलता से सामने रखता था।
35 पहले आया था मुल्ला नसरुद्दीन
हम जिस शो की बात कर रहे हैं वो है 1990 में टेलीकास्ट हुआ मुल्ला नसरुद्दीन (Mullah Nasruddin) की, जिसने अपने बेजोड़ सेंस ऑफ ह्यूमर और अनोखी कहानियों से हर घर में अपनी जगह बना ली थी।
Raghubir Yadav and Star Cast of Mullah Nasruddin - YouTube
पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Web Series) में प्रधान जी की भूमिका निभाने वाले रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। 8.9 की शानदार IMDb रेटिंग के साथ यह उस दौर के टॉप शो में से एक था, जिसकी लोकप्रियता आज भी कई लोगों की यादों में ताजा है।
यह भी पढ़ें- Mungerilal Ke Haseen Sapne: 90s का सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरियल, प्रधान जी ने अपनी छोटी मूंछ से जीता था दिल
क्या थी मुल्ला नसरुद्दीन की कहानी?
यह शो एक बुद्धिमान व्यक्ति नसरुद्दीन की कहानियों पर आधारित था, जिनकी बुद्धिमत्ता तुर्की से लेकर चीन तक की लोक कथाओं में पाई जाती है। मुल्ला नसरुद्दीन के किरदार को रघुबीर यादव ने इतनी खूबसूरती से निभाया था कि यह हर उम्र के दर्शकों को पसंद आया था। इसमें अक्सर सत्ता, समाज की कुरीतियों और मानवीय मूर्खताओं पर हल्के-फुल्के अंदाज में कटाक्ष करते थे।
Saurabh Shukla as a spy in Mullah Nasruddin - YouTube
यह शो एक ऐसे समय में आया था जब भारतीय टेलीविजन मनोरंजन के नए आयाम छू रहा था। मुल्ला नसरुद्दीन ने साबित किया कि कॉमेडी केवल चुटकुलों का नाम नहीं है, बल्कि यह बुद्धिमत्ता का भी परिणाम हो सकती है। मुल्ला नसरुद्दीन ने सिखाया कि जिंदगी की मुश्किल परिस्थितियों को भी मुस्कुराहट के साथ कैसे देखा जाए।
मुल्ला नसरुद्दीन की स्टार कास्ट
इस शो का निर्देशन अमल अल्लाना ने किया था, संगीत लुई बैंक्स ने और स्क्रिप्ट एस.एम. मेहदी ने लिखी थी। लीड रोल में रघुबीर यादव, सौरभ शुक्ला, मनोहर सिंह और युसुफ हुसैन थे। इस शो में सिर्फ 13 एपिसोड थे जो प्रसार भारती के यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।