Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    C.I.D 2 में धांसू एंट्री लेंगे ACP प्रद्युमन? इस कारण मेकर्स को लेना पड़ सकता है ये बड़ा फैसला

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 06:18 PM (IST)

    दया कुछ तो गड़बड़ है ये डायलॉग न जाने कितने लोगों ने बोला है। सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन का ये हैंड जेस्चर आज घर-घर में लोकप्रिय है। जब सीआईडी के सीजन 2 से ACP प्रद्युमन ने एग्जिट ली थी तो फैंस का दिल टूट गया था। उनकी जगह पार्थ सम्थान ने ली थी लेकिन अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ कारणों से शिवाजी साटम शो में वापस आएंगे।

    Hero Image
    CID 2 में शिवाजी साटम की होगी वापसी/ फोटो- X account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ शोज उनकी ओरिजिनल स्टारकास्ट के बिना दर्शकों को बिल्कुल फीके लगते हैं। इन्हीं में से एक है पिछले 13 सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाला सोनी टीवी का शो सीआईडी। जब मेकर्स इस इन्वेस्टीगेशन शो का दूसरा सीजन लेकर आए तो फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे। सोने पर सुहागा थी सीआईडी 2 (C.I.D 2) की स्टारकास्ट, जिसमें दर्शकों को एसीपी प्रद्युमन से लेकर दया और अभिजीत तक का वही अंदाज देखने को मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कुछ समय बाद ही ये खबर आई कि एसीपी प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम (Shivaji Satam) का किरदार इस शो में मार दिया जाएगा और उनकी जगह नए एसीपी आयुष्मान लेंगे। एसीपी प्रद्यूमन के शो से एग्जिट लेने के बाद पार्थ सम्थान ने शो में एंट्री ली। हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स सबके फेवरेट एसीपी प्रद्यूमन को शो में लाने के लिए मजबूर हो गए हैं। 

    इस कारण जरूरी है एसीपी प्रद्युमन की एंट्री? 

    जब शिवाजी साटम ने सीआईडी के सीजन 2 को अलविदा कहा था, तो सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से मेकर्स पर भड़क उठे थे। पार्थ सम्थान को भी एसीपी प्रद्युमन की जगह लेने के लिए काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। अब मेकर्स के सामने एक और बड़ी प्रॉब्लम आकर खड़ी हो गई है और वह है इस शो की टीआरपी। 

    यह भी पढ़ें: CID 2 में होने जा रहा है कुछ अनोखा, 27 साल में पहली बार बिना बात किए सुलझानी होगी मौत की गुत्थी

    न्यूज पोर्टल मनी कंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, पार्थ सम्थान को एसीपी आयुष्मान के रोल में पसंद तो किया, लेकिन इसके बावजूद शिवाजी साटम के जाने की वजह से शो की टीआरपी बुरी तरह से गिर गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'सीआईडी-2' की लगातार गिरती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स शिवाजी साटम उर्फ एसीपी प्रद्युमन को वापस लाने का प्लान कर रहे हैं। हालांकि, शिवाजी साटम दोबारा शो में आ रहे हैं या नहीं, इस पर मेकर्स की तरफ से अब तक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

    C.I.D 2 SHIVAJI SATAM

    Photo Credit- X Account

    क्या पार्थ सम्थान को छोड़ना पड़ेगा शो? 

    बीते दिनों ये खबर आ रही थी कि पार्थ सम्थान का सफर भी शो से जल्द ही खत्म हो जाएगा। हालांकि, इस पर बात करते हुए पार्थ ने कहा था कि उनकी एग्जिट को लेकर मेकर्स ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी है और अभी भी वह शो का हिस्सा है। जब उनसे ये पूछा गया था कि क्या उन्हें सेट पर डिमोटिवेट फील होता है, तो पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि दया-अभिजीत सर सभी उनकी सेट पर बहुत मदद करते हैं। 

    parth samthan cid 2

    Photo Credit- Instagram

    अगर आप भी सीआईडी के फैन हैं, तो इसके सीजन 2 को सोनी टीवी पर देखने के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। सोनी लिव पर सीआईडी 2 के सभी एपिसोड उपलब्ध हैं, इसके अलावा नेटफ्लिक्स (NETFLIX) पर भी हर शनिवार और रविवार को ये शो प्रसारित होता है। 

    यह भी पढ़ें: 'मैंने मना कर दिया था मगर...' CID में ACP Pradyuman का रोल ऑफर हुआ तो घबरा गए Parth Samthaan