Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CID 2 में होने जा रहा है कुछ अनोखा, 27 साल में पहली बार बिना बात किए सुलझानी होगी मौत की गुत्थी

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 26 Apr 2025 04:31 PM (IST)

    टीवी का पॉपुलर शो CID 2 नए अंदाज में वापसी कर चुका है और दर्शकों का दिल जीत रहा है। इसी बीच मेकर्स एक अनोखा सरप्राइज लेकर आ रहे हैं। पहली बार भारतीय टीवी पर एक साइलेंट मिस्ट्री एपिसोड दिखाया जाएगा जहां दया और अभिजीत बिना एक शब्द बोले केस सुलझाते नजर आएंगे। फैंस इस नए एक्सपेरिमेंट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

    Hero Image
    'सीआईडी' में पहली बार आएगा ऐसा एपिसोड (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का आइकॉनिक शो CID अपने दूसरे सीजन के साथ फिर से दर्शकों के बीच जबरदस्त धमाल मचा रहा है। इस बार मेकर्स शो में लगातार नए ट्विस्ट ला रहे हैं। पहले जहां एसीपी प्रद्युमन की मौत ने दर्शकों को चौंका दिया, वहीं इसके बाद पार्थ समथान की एंट्री नए एसीपी 'आयुष्मान' के किरदार में हुई। अब मेकर्स ने फैंस के लिए एक अनोखा सरप्राइज तैयार किया है—CID में पहली बार एक साइलेंट मिस्ट्री एपिसोड पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खास एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि दया, अभिजीत और पंकज बिना कोई शब्द बोले एक जटिल केस की तहकीकात करेंगे। प्रोमो वीडियो भी रिलीज किया गया है, जिसमें टीम बिना संवाद के सिर्फ इशारों और हावभाव से केस सुलझाते हुए नजर आ रही है। प्रोमो देखकर साफ है कि यह एपिसोड काफी थ्रिलिंग और हटकर अनुभव देने वाला है।

    साइलेंट मिस्ट्री एपिसोड का प्रोमो है दमदार

    प्रोमो में दया कहते हैं, "इतने सालों में हमने न जाने कितने केस सुलझाए, लेकिन ये केस अलग है, क्योंकि इसमें बोलना मना है।” अभिजीत भी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए कहते हैं, “बिना बात किए हम केस सुलझाएंगे।” जब पंकज पूछता है, “कैसे सर?”, तो दया उसे चुप रहने का इशारा कर देते हैं। यह अंदाज प्रोमो को बेहद दिलचस्प बना देता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    यह खास साइलेंट एपिसोड रविवार रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा। मेकर्स का दावा है कि भारतीय टेलीविजन के इतिहास में यह पहला मिस्ट्री साइलेंट एपिसोड होगा, जो दर्शकों को एक अलग तरह का अनुभव देगा।

    ये भी पढ़ें- 'दया और अभिजीत सर मुझे...', क्या ACP प्रद्युमन के बाद ये एक्टर भी C.I.D 2 को कहेगा अलविदा?

    अभिजीत का भी खास रिएक्शन

    सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभाने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने कहा, "एक कलाकार के तौर पर मैंने हमेशा माना है कि बिना शब्दों के भावनाओं को व्यक्त करना असली कहानी कहने की कला है। CID का यह साइलेंट एपिसोड इस विश्वास को मजबूत करता है। यह एक नया और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस प्रयास को पसंद करेंगे और इसे लंबे समय तक याद रखेंगे।”

    Photo Credit- X

    नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है CID 2

    गौरतलब है कि CID ने करीब दो दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया था। 2018 में शो ऑफ-एयर हुआ, लेकिन फैंस की डिमांड पर अब इसका दूसरा सीजन वापस आया है। दर्शक CID 2 को नेटफ्लिक्स पर कभी भी स्ट्रीम कर सकते हैं और अपने फेवरेट किरदारों की मिस्ट्री स्टोरीज का मजा ले सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं Govinda की भांजी Soumya Seth, दूसरी शादी के बाद दो साल बाद बनेंगी मां