Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैंने मना कर दिया था मगर...' CID में ACP Pradyuman का रोल ऑफर हुआ तो घबरा गए Parth Samthaan

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 02:27 PM (IST)

    पार्थ समथान पांच साल बाद टेलीविजन पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें आखिरी बार कसौटी जिंदगी की 2 में देखा गया था। एक्टर अब सीआईडी ​​2 में शिवाजी साटम की जगह नजर आएंगे। सीरियल में एसीपी प्रद्युमन की हत्या हो चुकी है। वहीं पार्थ ने बताया कि कि उन्होंने पहले तो इस रोल के लिए मना कर दिया था।

    Hero Image
    पार्थ समथान निभाएंगे एसीपी का रोल (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काफी समय से सोशल मीडिया पर इस तरह की खबर आ रही थी कि पार्थ समथान (Parth Samthaan) सीआईडी(CID) ​​में एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) का रोल निभा रहे शिवाजी साटम को रिप्लेस करने वाले हैं। इसके बाद से ही इंटरनेट पर इस बात को लेकर हलचल सी मच गई थी क्योंकि कोई भी उन्हें इस किरदार में एक्सेप्ट नहीं कर पा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्थ ने एसीपी के किरदार पर तोड़ी चुप्पी

    एक तरफ जहां पार्थ के प्रशंसक इस बात से खुश हैं, वहीं लोकप्रिय टीवी शो के कट्टर फैंस को ये बात कुछ खास पसंद नहीं आई। अब इस खबर पर खुद पार्थ ने रिएक्ट किया है। पार्थ ने कहा कि उन्हें खुद इस बारे में संदेह है कि वो ये पॉपुलर रोल निभा भी पाएंगे या नहीं?

    यह भी पढ़ें: CID 2 में नए ACP से खुश नहीं फैंस, एसीपी प्रद्युमन को वापस लाने की बढ़ी डिमांड, कहा- 'उनके बिना कोई सीआडी नहीं'

    पांच साल बाद करेंगे वापसी

    पार्थ लगभग पांच साल बाद टेलीविजन पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। एक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स से इस बारे में बात करते हुए कहा, "शुरू में मैंने एसीपी प्रद्युमन की भूमिका को मना कर दिया था क्योंकि मैं इससे रिलेट नहीं कर पा रही थी। लेकिन मेकर्स ने मुझसे इस पर दोबारा विचार करने के लिए कहा। मैं शो के लंबे समय से चले आ रहे कलाकारों और इस तथ्य के कारण भी झिझक रहा था कि उन्हें मुझे स्क्रीन पर 'सर'कहना पड़ेगा। यह थोड़ा असामान्य और अजीब लगा।"

    मैं चुनौती लेना चाहता था - पार्थ

    एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाने के लिए सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ हो रही आलोचनाओं को ध्यान में रखते हुए पार्थ ने कहा कि वह अपनी वापसी को लेकर पॉजिटिव रिव्यू पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं ताकि फैंस भी उनके आने से खुशी महसूस कर सकें। उन्होंने कहा,"मैं टीवी पर वापसी करने के लिए सही अवसर का इंतजार कर रहा था। मुझे कुछ स्क्रिप्ट ऑफर की गईं, लेकिन वे सभी एक जैसे रोमांटिक रोल्स हैं। जब मुझे यह शो ऑफर किया गया, तो मैंने चुनौती लेने का फैसला किया।"

    टीवी के अपने दूसरे कमिटमेंट्स को कैसे मैनेज करेंगे। इस बारे में बात करते हुए पार्थ ने कहा,"टीम बहुत सहयोगी है और यदि कोई विवाद होता है तो मैं निर्माताओं के साथ इस पर बात कर लेता हू।"

    यह भी पढ़ें: CID 2 में Parth Samthaan के साथ नई जनरेशन की शुरुआत, एसीपी प्रद्युमन की जगह निभाएंगे नया किरदार