Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CID 2 में Parth Samthaan के साथ नई जनरेशन की शुरुआत, एसीपी प्रद्युमन की जगह निभाएंगे नया किरदार

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 06 Apr 2025 12:57 PM (IST)

    टीवी का पॉपुलर शो CID इस वक्त सुर्खियों में है। हाल ही में एसीपी प्रद्युमन के किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले Shivaji Satam को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। फैंस इस खबर से काफी नाराज हुए थे। वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक नए एसीपी प्रद्युमन के लिए फेमस टीवी एक्टर पार्थ समथान का नाम सामने आ रहा है।

    Hero Image
    पार्थ समथान निभा सकते हैं नए एसीपी का किरदार (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। CID New ACP Pradyuman: टेलीविजन की दुनिया में कुछ ऐसे शोज रहे हैं जिन्हें कभी भी भुलाया जा नहीं जा सकता है। इन्ही में से एक शो है सीआईडी। इस शो ने कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है। कुछ समय पहले ही इस शो ने नए एपिसोड के साथ वापसी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मेकर्स ने शो के यादगार किरदार एसीपी प्रद्युमन का सफर खत्म कर दिया है। सोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को इस खबर की जानकारी दी थी। वहीं एसीपी का किरदार निभाने वाले शिवाजी सतम (Shivaji Satam) के जाते ही मेकर्स ने किरदार की ऐंट्री भी पक्की कर दी है।

    नए एसीपी का किरदार निभाएंगे पार्थ

    कुछ समय पहले खबर आई थी कि दिग्गज एक्टर शिवाजी साटम 'सीआईडी 2' को अलविदा कहने वाले हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा था कि एक्टर ब्रेक पर जाने वाले हैं। अब जब मेकर्स ने भी उनके किरदार के एग्जिट को कन्फर्म कर दिया है तो फैंस थोड़ा नाराज नजर आ रहे हैं। वहीं कई लोग उनकी जगह नए कलाकार को लेकर भी सवाल कर रहे थे। अब कसौटी जिंदगी के 2 फेम एक्टर पार्थ समथान इस शो के जरिए कमबैक करने वाले हैं।

    Photo Credit- Instagram

    किरदार और शिवाजी सतम को लेकर कही ये बात

    मीडिया को दिए इंटरव्यू में पार्थ ने खुलासा किया है कि अभिनेता जल्दी ही साआईडी से टीवी की दुनिया नें वापसी करेंगे। इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "बचपन से ये शो देखा है। जब मैंने अपनी कास्टिंग को लेकर परिवार से बात की तो उन्हें लगा मैं मजाक कर रहा हूं। ये मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि मैं शिवाजी सतम को रिप्लेस कर रहा हूं।"

    Photo Credit- Instagram

    पार्थ ने खुलासा किया कि वो शो में एसीपी आयुष्मान बनकर ऐंट्री करने वाले हैं। साथ ही एक्टर ने खुलासा किया कि उनती एंट्री एसीपी प्रद्युमन की मौत का रहस्य सुलझाने से ही होने वाली है।

    ये भी पढ़ें- Chhaava में 'औरंगजेब' बनकर छाए Akshaye Khanna, अब साउथ फिल्म में निभाएंगे दमदार रोल

    टीवी से फिल्मों तक चमका पार्थ समथान का काम

    पार्थ समथान ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था शो 'बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर' से, जिसमें उन्होंने पृथ्वी सान्याल का किरदार निभाया था। लेकिन असली पहचान उन्हें एमटीवी के हिट शो 'कैसी ये यारियां' में मानिक मल्होत्रा के रोल से मिली। इस शो में उनके साथ नीति टेलर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

    'कैसी ये यारियां' के अब तक पांच सीजन आ चुके हैं, और हर बार पार्थ ने अपने किरदार से दिल जीते थे। इसके बाद उन्होंने एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुराग बसु की भूमिका निभाई थी। इस शो में पार्थ और एरिका फर्नांडिस की केमिस्ट्री भी काफी चर्चाओं में रही थी।

    नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं 'CID 2'

    सोनी टीवी का आइकॉनिक शो CID करीब 20 साल तक दर्शकों के दिलों पर राज करता रहा है। इसका पहला सीजन 27 अक्टूबर 2018 को ऑफ-एयर हुआ था। शो में आदित्य श्रीवास्तव (सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत) और दयानंद शेट्टी (सीनियर इंस्पेक्टर दया) जैसे पॉपुलर किरदारों ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी।

    लंबे इंतजार के बाद, CID 2 ने 21 दिसंबर 2024 को सोनी टीवी पर धमाकेदार वापसी की, जिसमें कुछ पुराने चेहरों के साथ नए किरदार भी शामिल हुए। खास बात ये है कि अब दर्शक CID 2 को नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- CID 2 ने 'ACP प्रद्युमन' को दी आखिरी विदाई, पोस्ट देखते ही भड़के फैंस, बोले- 'फिर क्या करोगे सीआईडी चलाकर'