CID 2 ने 'ACP प्रद्युमन' को दी आखिरी विदाई, पोस्ट देखते ही भड़के फैंस, बोले- 'फिर क्या करोगे सीआईडी चलाकर'
आखिरकार सोनी चैनल ने रिवील कर दिया है कि CID 2 से एसीपी प्रद्युमन का किरदार खत्म किया जा रहा है। शिवाजी सतम इस किरदार को निभा रहे थे। वह पिछले 20 साल तक इस शो का हिस्सा रहे लेकिन अब उनके शो से निकाले जाने पर लोग भड़के हुए हैं। जैसे ही मेकर्स ने अनाउंसमेंट की वैसे ही दर्शकों का मूड खराब हो गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'दया, दरवाजा तोड़ दो...', 'दया, कुछ तो गड़बड़ है', एसीपी प्रद्युमन का ये डायलॉग आखिर कौन भूल सकता है। 20 साल तक छोटे पर्दे पर CID राज करता रहा। इस शो ने बाकी किरदारों को मशहूर कर दिया। दया, अभिजीत, फ्रेड्रिक्स और सलुंके तक, सीआईडी के सभी किरदार घर-घर में मशहूर हुए। सबसे ज्यादा एसीपी प्रद्युमन ने लाइमलाइट चुराई और उनके डायलॉग्स को आज भी भुलाया नहीं जा सका है।
1998 में शुरू हुआ सीआईडी ने 20 साल तक टीवी पर राज किया है और आलम यह था कि इसके दूसरे सीजन की भी डिमांड पिछले कुछ सालों में खूब रही। 6 साल बाद आखिरकार सीआईडी का दूसरा सीजन शुरू हुआ, लेकिन मेकर्स ने एक ऐसी अनाउंसमेंट कर दी कि फैंस का दिल टूट गया है।
एसीपी प्रद्युमन सीआईडी से बाहर
कुछ दिनों से ऐसी चर्चा हो रही थी कि सीआईडी 2 में एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी सतम अब नहीं दिखाई देंगे। शो में उनकी मौत के साथ उनके किरदार को खत्म किया जा रहा है। अब आखिरकार मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट कर दी है। सोनी चैनल ने RIP ACP हैशटैग के साथ शिवाजी सतम उर्फ एसीपी प्रद्युमन की फोटो शेयर की है।
इसके साथ उन्होंने लिखा, "एक एरा की समाप्ति। एसीपी प्रद्युमन (1998-2025)।" पोस्ट के साथ कैप्शन में कहा गया है, "एसीपी प्रद्युमन की खूबसूरत याद में। एक ऐसा नुकसान जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।"
यह भी पढ़ें- CID 2 से एग्जिट लेने की खबरों से हैरान 'ACP प्रद्युमन', Shivaji Satam ने पहली बार कहा- 'मुझे तो इस बारे में...'
फैंस हुए नाराज
मेकर्स का ये पोस्ट देखकर यूजर्स अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "यह खबर पक्का बहुत सारे दर्शकों को शो छोड़ने पर मजबूर कर देगी।" एक ने कहा, "एसीपी प्रद्युमन को वापस लाना पड़ेगा सोनी टेलीविजन वालों को शो बंद करो।" एक ने कमेंट किया, "फिर क्या करोगे सीआईडी चलाकर। जब मेन कैरेक्टर ही नहीं होगा।" कुछ लोगों ने यहां तक कहा है कि RIP एसीपी का नहीं बल्कि CID का है। लोग कह रहे हैं कि इस खबर ने उनका दिल तोड़ दिया है।
Photo Credit - Instagram
कौन बनेगा CID का नया एसीपी?
सीआईडी 2 से वाकई एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी सतम की वाकई एग्जिट हो गई है या नहीं, अभी तक इस पर सस्पेंस बना हुआ है। कुछ लोग मान रहे हैं कि यह सिर्फ टीआरपी के लिए किया जा रहा है। खैर, प्रद्युमन के जाने के बाद चर्चा नए ACP की भी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 34 साल के पार्थ समथान नए एसीपी बनकर शो में आ रहे हैं। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।