Kundali Bhagya की 'प्राची' 9 साल बाद पति Ravish Desai से हुईं अलग, एक्टर ने कहा- 'किसी भी झूठी कहानी...'
जाना-माना कपल मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई शादी के 9 साल बाद अलग हो गए हैं। दो साल तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने 2016 मं शादी की थी। अब अचानक अलग होने की खबर देकर रवीश दुबे ने अपने चाहने वालों को हैरान कर दिया है। मुग्धा और रवीश पिछले एक साल से अलग-अलग रह रहे थे। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mugdha Chaphekar-Ravish Desai Divorce: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद मनोरंजन की दुनिया से एक और कपल के अलग होने की खबर सामने आ रही है। यह छोटे पर्दे के मशहूर कपल मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई हैं जिन्होंने शादी के 9 साल बाद अपनी राहें जुदा कर ली हैं।
मुग्धा चापेकर और रवीश टीवी के सबसे पॉपुलर कपल थे। उन्होंने एक साथ काम किया, सालों तक डेटिंग की और फिर धूमधाम से शादी कर ली थी। सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज के लिए चर्चा बटोरने वाले मुग्धा और रवीश ने अपने अलग होने की जानकारी देकर सभी को दंग कर दिया है। रवीश ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर अलग होने की खबर दी है।
मुग्धा से अलग होने पर बोले एक्टर
रवीश ने 5 अप्रैल 2025 को एक पोस्ट के जरिए मुग्धा चापेकर से अपने अलगाव की खबर दी है। उन्होंने लिखा, "काफी सोच-विचार के बाद मुग्धा और मैंने पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है और अपने-अपने रास्ते पर चलने का फैसला किया। अब एक साल से ज्यादा हो गया है। हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफर तय किया है और यह हमारी जिंदगी भर जारी रहेगा। हम अपने प्यारे फैंस, वेल विशर्स और मीडिया से विनती करते हैं कि वे दयालु और सपोर्टिव बनें और हमें वह प्राइवेसी दें जिसकी हमें जरूरत है। प्लीज किसी भी झूठी कहानी और बयान पर विश्वास न करें। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।"
यह भी पढ़ें- KKK 15 में आ रहीं क्रिकेटर की एक्स वाइफ, करोड़ों की एलिमनी लेकर हुई थीं ट्रोल, Apoorva Mukhija भी होंगी शामिल
रवीश देसाई से अलग होने की खबरों पर अभी तक कुंडली भाग्य एक्ट्रेस मुग्धा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है और ना ही एक्टर ने अलग होने का कारण बताया है। अब फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि दोनों आखिर क्यों अलग हो गए हैं।
रवीश और मुग्धा की लव स्टोरी
रवीश देसाई और मुग्धा चापेकर की प्रेम कहानी सतरंगी ससुराल के सेट से शुरू हुई थी। दोनों ने सीरियल में लीड किरदार निभाया था और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों ने 2 साल तक डेटिंग करने के बाद 2016 में शादी कर ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।