प्रीता अरोड़ा के बाद Kundali Bhagya की 'शर्लिन' बनीं मां, 31 साल की एक्ट्रेस ने पहले पोस्ट के साथ दी गुडन्यूज
छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने मां बनने की अनाउंसमेंट शेयर की हैं। मां बनने के बाद उन्होंने पहले पोस्ट के साथ अपने चाहने वालों का दिल खुश कर दिया है। रूही के मां बनने पर कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने कमेंट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2024 में देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर दृष्टि धामी और श्रद्धा आर्या तक कई अभिनेत्रियों को मां बनने का सुख मिला है। किसी ने बेबी ब्वॉय का स्वागत किया तो किसी के घर में लक्ष्मी आई। एक अभिनेत्री जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। अब 2025 की शुरुआत में ही एक अभिनेत्री ने अपने मां बनने की खुशखबरी दी है।
यह अभिनेत्री हैं रूही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) जिन्हें कुंडली भाग्य में शर्लिन की भूमिका से लोकप्रियता मिली है। पिछले साल नवंबर महीने में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने अपने पति शिवेंद्र साईनियोल के जन्मदिन पर बेबी बंप शेयर करते हुए बताया था कि वह पहले बेबी का स्वागत करने जा रही हैं।
रूही ने दिया बेटी को जन्म
अब तीन महीने बाद रूही चतुर्वेदी ने एक और खुशखबरी के साथ फैंस का दिल खुश कर दिया है। एक्ट्रेस ने 9 जनवरी को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। 11 जनवरी 2025 को रूही ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने मां बनने की खुशखबरी शेयर की है। एक्ट्रेस के पोस्ट में लिखा है, "दुनिया में स्वागत है बेबी गर्ल। रूही और शिवेंद्र, 09-01-2025।" इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमारी बेटी यहां है। हैशटैग शिव की रूह, हमारी बेटी।"
यह भी पढ़ें- 'कुंडली भाग्य' फेम Ruhi Chaturvedi का इंस्टाग्राम हुआ हैक, एडल्ट फोटो पोस्ट होने के बाद जारी किया स्टेटमेंट
View this post on Instagram
सेलेब्स ने दी बधाई
रूही चतुर्वेदी के मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के बधाइयों की बाढ़ आ गई। स्वाति कपूर ने ढेर सारी हार्ट इमोजीस शेयर की हैं। डेजी शाह ने उन्हें बधाई दी है। अंजलि आनंद ने लिखा, "आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। गॉड ब्लेस।" श्रद्धा आर्या ने कमेंट में लिखा, "वॉव। मैं अपनी छोटी जलेबी को देखने के लिए बेताब हूं।" मानसी श्रीवास्तव ने भी हार्ट इमोजी के साथ प्यार लुटाया है। बाकी फैंस ने भी उन्हें खूब सारी बधाई दी है।
Ruhi Chaturvedi with husband Shivendra - Instagram
कुंडली भाग्य से किया था तौबा
कुंडली भाग्य में शर्लिन चोपड़ा का किरदार निभाकर रूही चतुर्वेदी ने टीवी पर करीब 6 साल तक राज किया था। टीवी पर उनकी खलनायिकी लोगों को पसंद आई थी। हालांकि, शो में लीप के बाद एक्ट्रेस ने कुंडली भाग्य से किनारा कर लिया था। इसके बाद वह स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।