Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुंडली भाग्य' फेम Shraddha Arya बनीं मां, एक्ट्रेस और उनके पति ने जुड़वा बच्चों को किया वेलकम

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 03 Dec 2024 01:23 PM (IST)

    Shraddha Arya Welcomes Twins श्रद्धा आर्या का नाम टीवी की फेमस एक्ट्रेस में शामिल है। पिछले कुछ वक्त से वह अपनी प्रेगनेंसी को लेकर लाइमलाइट में थीं। अब उन्होंने अपने फैंस को गुड न्यूज दे दी है। कपल के घर में डबल खुशियां का आगमन हुआ है। बता दें कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा के घर पर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है।

    Hero Image
    टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के घर आईं डबल खुशियां (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shraddha Arya Welcomes Twins: 'कुंडली भाग्य’ की प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या के घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है। एक्ट्रेस के घर नन्हें मेहमानों की किलकारियां गूंजी हैं। श्रद्धा ने एक बेटा और बेटी के साथ अपनी फैमिली कंप्लीट कर ली है। बच्चों की गुड न्यूज उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दी है। पोस्ट में वो दोनों बच्चों को गोद में लेकर बैठी दिख रहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2021 में हुई थी कपल की शादी

    श्रद्धा आर्या ने साल 2021 में राहुल नागल के साथ सात फेरे लिए थे। प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट उन्होंने इसी साल 15 सितंबर में किया था। प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस फैंस के साथ सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती थीं। अब बच्चों के जन्म के बाद हर कोई दोनों को बधाइयां दे रहा है।

    Photo Credit- Instagram

    कई सालों तक प्रीता के किरदार से जीता दिल

    श्रद्धा आर्या ने यूं तो कई शोज में काम किया होगा मगर पिछले कुछ सालों में पहचान उन्हें कुंडली भाग्य में निभाए किरदार से मिली है। उनका प्रीता वाला किरदार दर्शकों के बीच काफी फेमस हुआ था। एक्ट्रेस ने करीब 7 सालों तक प्रीता बनकर लोगों के दिलों पर राज किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

    हालांकि बीते समय में उन्होंने शो छोड़ दिया था। इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था. अब वो जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी हैं। उनके घर डबल खुशियां आईं है, जिसे लेकर एक्ट्रेस लंबे वक्त से एक्साइटेड थीं। 

    प्रेग्नेंसी की खबर सुन पति हो गए थे खामोश

    श्रद्धा आर्या ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बताया था कि उन्हें इसके बारे में सुबह 6 बजे पता चला था। इसके बाद एक्ट्रेस ने पति राहुल को फोन किया था। उस वक्त वो मीटिंग में बीजी थे जिसके कारण वो फोन नहीं उठा पाए। कुछ देर बाद जब एक्ट्रेस के पति ने उन्हें कॉल बैक किया तो प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर कुछ देर के लिए खामोश हो गए थे।

    प्रेग्नेंसी फेज के दौरान श्रद्धा आर्या ने अपनी लाइफस्टाइल में काफी बदलाव किए थे जिसकी झलक को अक्सर सोशल मीडिया पर दिखाया करती थीं।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Nargis Fakhri की बहन Aliya Fakhri जिनकी न्यूयॉर्क में हुई गिरफ्तारी? EX को जलाकर मारने का है आरोप