Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Nargis Fakhri की बहन Aliya Fakhri जिनकी न्यूयॉर्क में हुई गिरफ्तारी? EX को जलाकर मारने का है आरोप

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 03 Dec 2024 12:28 PM (IST)

    Who is Aliya Fakhri बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी नरगिस फाखरी की बहन को लेकर आज सुबह एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क पुलिस ने उनके एक्स बॉयफ्रेंड के हत्या के आरोप में अरेस्ट किया है। हालांकि अभी मामला पर जांच चल रही है। आइए इस बीच जानते हैं कौन हैं नरगिस का बहन आलिया फाखरी।

    Hero Image
    कौन हैं नरगिस की बहन आलिया फाखरी? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को और उसके दोस्त की हत्या के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पीपल एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन जूरी ने उन पर आरोप लगाते हुए उन पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार, सेकेंड-डिग्री मर्डर के चार के आरोप हैं। अब तक उन्हें जमानत नहीं मिली है और दोषी पाए जाने पर एक्ट्रेस की बहन को जेल में आजीवन कारावास की सजा भी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं आलिया फाखरी?

    आलिया फाखरी 43 साल की हैं, जो रॉकस्टार फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की छोटी बहन हैं। आलिया की परवरिश न्यूयॉर्क शहर के क्वींस में हुई थी। उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी हैं, जबकि उनकी मां मैरी फाखरी चेक हैं। जब नरगिस और आलिया छोटी थीं, तभी उनके पेरेंट्स ने तलाक ले लिया था।

    Photo Credit- Instagram

    नरगिस फाखरी के एक करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे को यह कन्फर्म किया है कि एक्ट्रेस का अपनी बहन से 20 साल से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ है। नरगिस को भी इस बात की जानकारी मीडिया से मिली है। फिलहाल वो इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं।

    Photo Credit- Indian Express

    क्या बोलीं आलिया के एक्स की मां?

    रिपोर्ट्स बताती हैं कि तीन बच्चों के पिता और आलिया के एक्स एडवर्ड जैकब्स का एक साल पहले उनसे ब्रेकअप हो गया था। उनकी मां ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि वह ब्रेकअप पर यकीन नहीं कर पा रही थीं। जैकब्स की मां ने कहा, किसी भी आम इंसान की तरह वो आलिया को समझाने की कोशिश कर रहा था। वह उसे बता रहा था कि मैं तुमसे तंग आ चुका हूं। मुझसे दूर हो जाओ। वह पिछले एक साल से उसे अकेला छोड़ने के लिए कह रहा था, लेकिन वह इस बात को मानने को तैयार नहीं थी। 

    ये भी पढ़ें-रॉकस्टार गर्ल Nargis Fakhri की बहन आलिया हुईं गिरफ्तार, एक्स ब्वॉयफ्रेंड की हत्या का है आरोप

    प्रॉसिक्यूटर्स ने बताया जानबूझकर लगाई आग

    प्रॉसिक्यूटर्स का आरोप है कि आलिया फाखरी ने 23 नवंबर को क्वींस के बोरो में एक घर के अलग गैरेज में जानबूझकर आग लगाई, जिससे उसके एक्स, 35 साल के एडवर्ड जैकब्स और उसके दोस्त, 33 साल के अनास्तासिया एटियेन की मौत हो गई। जांच के अनुसार, फाखरी सुबह 6:20 बजे बिल्डिंग पर पहुंची और आग लगाने से पहले उसे चिल्लाते हुए सुना गया, "तुम सब आज मरने वाले हो।"

    ये भी पढ़ें- K-drama actor Park Min Jae ने दुनिया को कहा अलविदा, दिल का दौरा पड़ने से 32 साल के एक्टर का हुआ निधन