Kundali Bhagya की 'प्रीता' ने 4 महीने बाद पहली बार दिखाया ट्विन्स का चेहरा, बच्चों के रखे ये यूनिक नाम
छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें श्रद्धा आर्य (Shraddha Arya) का नाम भी शामिल होता है। फेमस टीवी सीरियल कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वालीं श्रद्धा ने 4 महीने पहले जुड़वा बच्चों का जन्म दिया है। अब अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने ट्विन्स के चेहरे और नाम से पर्दा उठा दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रद्धा आर्य (Shraddha Arya) छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हैं। जुड़वा बच्चों की डिलीवरी को लेकर वह लंबे समय से एक्टिंग से ब्रेक पर मौजूद हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) धारावाहिक फेम अभिनेत्री श्रद्धा काफी एक्टिव रहती हैं। इसके माध्यम से अब उन्होंने अपने पहली बार अपने ट्विन्स का चेहरा दिखाया है।
सिर्फ इतना ही नहीं श्रद्धा आर्य ने दोनों बच्चों (Shraddha Arya Kids) के नाम का भी खुलासा किया है। इंटरनेट पर उनकी फैमिली फोटो अब चर्चा का विषय बन गई हैं। आइए एक नजर श्रद्धा की इस लेटेस्ट पोस्ट पर डालते हैं।
श्रद्धा की लेटेस्ट पोस्ट काफी शानदार
मौजूदा समय में सोशल मीडिया गिबली इमेज (Ghibli Image) आर्ट का ट्रेंड काफी चल रहा है। हर कोई अपनी-अपनी तस्वीरों को इसी ट्रेंड के जरिए पोस्ट कर रहा है। श्रद्धा आर्य ने भी अपने ट्विन्स के पहली झलक दिखाने के लिए गिबली आर्ट्स का सहारा लिया है। 1 अप्रैल को श्रद्धा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गिबली आर्ट्स से बनीं लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- 'कुंडली भाग्य' फेम Shraddha Arya बनीं मां, एक्ट्रेस और उनके पति ने जुड़वा बच्चों को किया वेलकम
जिनमें उनके दोनों जुड़वा बच्चों की झलक देखने को मिल रही है। एक फोटो में उनका पूरा परिवार एक साथ दिखाई दे रहा है, जिसमें श्रद्धा के साथ उनके पति राहुल नागल और दोनों ट्विन्स समंदर किनारे चिल करते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इस पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने अपने जुड़वा बच्चों के नाम का खुलासा किया है। जिसमें बेटे का नाम शौर्य और बेटी का नाम सिया रखा है। सोशल मीडिया पर अब श्रद्धा आर्य की ये गिबली फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।
आलम ये है कि फैंस कुडंली भाग्य की प्रीता की इन दिल को छू जाने वाली फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो गिबली तस्वीरों के जरिए आप श्रद्धा के टिन्स की क्यूटनेस का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।
4 महीने पहले मां बनीं टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा
टीवी जगत में बतौर एक्ट्रेस शोहरत हासिल करने वालीं श्रद्धा आर्य ने 2021 में राहुल नागल संग शादी रचाई और विवाह के 3 साल बाद 2024 दिसंबर में उन्होंने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। ट्विन्स की डिलीवरी के बाद से श्रद्धा ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही वह छोटे पर्दे पर वापसी करती दिखेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।