Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kundali Bhagya के अचानक बंद होने के फैसले से पारस कलनावत को लगा झटका, बताया सेट पर कैसा था ‘प्रीता’ का बरताव

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 01:07 PM (IST)

    टीवी का पॉपुलर सीरियल कुंडली भाग्य ऑफ एयर होने वाला है। शो के एक्टर पारस कलनावत ने इसके अचानक बंद होने पर हैरानी जाहिर की है। अभिनेता हाल ही में पोस्ट के जरिए इस सीरियल से खुद के अलग होने की जानकारी दर्शकों को दी थी। अब उन्होंने शो से जुड़ी यादों पर खुलकर बात की है और श्रद्धा आर्या के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया है।

    Hero Image
    पारस कलनावत ने कुंडली भाग्य के बंद होने की दी जानकारी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी पर कुछ शो ने दर्शकों के दिलों पर एक तरफा राज किया है। इसमें अनुपमा, कुंडली भाग्य जैसे सीरियल्स का नाम शामिल है। कुंडली भाग्य सीरियल (Kundali Bhagya) भी इन दिनों सुर्खियों में हैं। श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के शो छोड़ने के बाद पारस कलनावत ने भी इसे अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस पॉपुलर सीरियल के बंद होने से जुड़ा भी बड़ा अपडेट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अभिनेता पारस कलनावत ने कुंडली भाग्य शो के अनुभव को लेकर बात की। दर्शकों के इस पसंदीदा शो के बंद होने के कयास भी लंबे समय से लगाए जा रहे थे। आखिरकार अब उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए सच से पर्दा उठा दिया है।

    दिसंबर में बंद होगा कुंडली भाग्य

    एक्टर पारस कलनावत ने कंफर्म कर दिया है कि दिसंबर में कुंडली भाग्य ऑफ एयर होने जा रहा है। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेकर्स और चैनल ने यह फैसला अचानक लिया, जो सभी के लिए हैरान करने वाला है। सेट पर शो की पूरी टीम एक परिवार की तरह काम करती थी। हालांकि, अब 6 दिसंबर को सीरियल का आखिरी एपिसोड आएगा।’

    ये भी पढ़ें- Kundali Bhagya के 'प्रीता' और 'करण' को साथ देख झूम उठे फैंस, श्रद्धा के लिए धीरज ने किया कुछ स्पेशल

    दर्शकों से मिले प्यार पर कही ये बड़ी बात

    पारस कलनावत ने अपनी बात पूरा करते हुए कहा, मैं हमेशा दर्शकों से मिले प्यार के लिए आभारी रहूंगा। मेरे पोस्ट के बाद पता चला कि फैंस भावनात्मक तौर पर इसके साथ जुड़े हुए हैं। उनका मानना है कि शो का बंद होना दर्शकों के लिए भी बेहद निराशाजनक है। 8 साल से चल रहे इस सीरियल को दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाने में कामयाबी मिली।

    श्रद्धा आर्या की खुशखबरी से खुश हैं पारस

    कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में शो को अलविदा कहा था। टीवी की पॉपुलर बहू असल जिंदगी में मां बनने वाली हैं। पारस का कहना है कि वह श्रद्धा की इस खुशखबरी से काफी खुश हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने मां बनने की खबर पर खुशी जाहिर की और मजाकिया अंदाज में श्रद्धा से बात की। पारस ने कहा, ‘अब तो तुम्हे भी एक साल बाद डिज्नीलैंड और बच्चों वाली तमाम जगहों पर जाने की आदत डालनी होगी।’

    ये भी पढ़ें- नवरात्रि में 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस के घर आई 'देवी', मां बनीं Sana Sayyad ने बेटी को दिया जन्म