CID 2 में छिन जाएगी नए ACP की कुर्सी? पार्थ समथान के जाते ही पुराने किरदार की होगी दमदार वापसी
CID 2 से एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम (Shivaji Satam) के एग्जिट ने फैंस को मायूस कर दिया था। शो में उनके किरदार को मार दिया गया था और नए किरदार में पार्थ समथान नजर आए थे। अब शो को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है जो शायद फैंस के चेहरे पर खुशी ला दे। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का सबसे पॉपुलर शो सीआईडी का दूसरा सीजन इन दिनों खूब चर्चा में है। बीते दिनों जब खबर आई कि सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन का किरदार खत्म किया जा रहा है तो फैंस के बीच मायूसी छा गई थी। लोग मेकर्स को कोस रहे थे और कह रहे थे कि बिना प्रद्युमन के सीआईडी का कोई वजूद नहीं है।
सीआईडी सीजन 2 के बीते एपिसोड्स में दिखाया गया कि एक बम ब्लास्ट में एसीपी प्रद्युमन की मौत हो गई। शो में नए एसीपी बनकर पॉपुलर एक्टर पार्थ समथान (Parth Samathaan) ने एंट्री ली है। लोग पार्थ के आने से नहीं बल्कि एसीपी प्रद्युमन के जाने से दुखी हो गए थे। मगर अब शायद नई खबर फैंस के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला दे।
एसीपी प्रद्युमन की होगी वापसी
जी हां, एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईडी 2 से एसीपी प्रद्युमन का पत्ता हमेशा के लिए नहीं कटा है। उनका किरदार अभी भी खत्म नहीं किया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो शिवाजी साटम फिर से प्रद्युमन बनकर सीआईडी 2 में वापसी करेंगे। एक सोर्स के हवाले से लिखा गया है कि एसीपी प्रद्युमन एक अहम किरदार हैं और यह कभी नहीं मर सकता। शिवाजी साटम कुछ हफ्तों में शो में वापस आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें- CID 2 में नए ACP से खुश नहीं फैंस, एसीपी प्रद्युमन को वापस लाने की बढ़ी डिमांड, कहा- 'उनके बिना कोई सीआडी नहीं'
Photo Credit - X
पार्थ समथान की होगी छुट्टी
कहा तो यह भी जा रहा है कि एसीपी प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम अगले हफ्ते से ही शूटिंग शुरू कर देंगे। आपको मालूम होगा कि पहले भी कई बार सीआईडी 2 से किरदारों को मरते हुए दिखाया गया है लेकिन उन्होंने फिर से वापसी की है। अब एसीपी प्रद्युमन की वापसी के भी लोग कयास लगा रहे हैं। बात करें पार्थ समथान की तो वह थोड़े समय के लिए ही सीआईडी 2 का हिस्सा थे।
Photo Credit - X
ओटीटी पर कहां देखें सीआईडी 2?
मालूम हो कि सीआईडी पिछले 20 साल से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है। यह शो 1998 में शुरू हुआ था और 2018 तक लगातार टेलीकास्ट हुआ था। पिछले महीने ही सीआईडी का दूसरा सीजन 7 साल बाद वापस आया, वो भी पुराने किरदारों के साथ। यह सोनी टीवी के साथ-साथ नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।