Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sana Khan Baby: मां बनीं सना खान, दिया बेबी ब्वॉय को जन्म, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने शेयर किया वीडियो

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 05:15 PM (IST)

    Sana Khan Baby Boy पूर्व अभिनेत्री सना खान पिछले काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। अब हाल ही में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सना खान और उनके पति अनस सैयद ने अपने पहले बेबी का स्वागत किया है। एक्ट्रेस ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है जिसकी खुशी खुद सना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ शेयर की।

    Hero Image
    Sana Khan Give Birth to Baby Boy Bigg Boss Ex Contestant and Anas Saiyad Shares Cute Video on Instagram/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन । Sana Khan Anas Saiyad Become New Parents: सना खान ने भले ही निकाह के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। सना खान ने अपने प्रेग्नेंसी के दिनों की खूबसूरत वीडियोज और फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सना खान और अनस सैयद माता-पिता बने हैं। पूर्व एक्ट्रेस ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है और ये खुशी खुद उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। सना खान ने पति अनस को टैग करते हुए एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है।

    सना खान और अनस सैयद के घर आया नन्हा मेहमान

    सना खान ने हाल ही में अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाला क्यूट सा वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को बधाई दी।

    सना खान द्वारा शेयर किये गए इस एनिमेटेड वीडियो की शुरुआत तीन हथेलियों के साथ होती है और बाद में एक बेबी की क्यूट सी वीडियो आई। इस पोस्ट में लिखा, "अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

    फिर उसको पूरा किया, आसान किया और जब अल्लाह देता है तो खुश और मुशर्रत के साथ देता है और अल्लाह ताला ने हमें प्यारा सा बेटा दिया। वीडियो में बैकग्राउंड में आयत पढ़ने की आवाज आ रही है।

    अल्लाह की अमानत है, बेहतरीन बनाना है- सना सैयद

    इस वीडियो को शेयर करते हुए सना खान ने कैप्शन में लिखा, "आशा है कि अल्लाह हमें आने वाले समय में हमारे बच्चे के लिए हमें इससे भी बेहतर बनाए। अल्लाह की अमानत है, बेहतरीन बनाना है। आप सभी की प्यार और दुआओं के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया"।

    इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पूर्व अभिनेत्री को बधाई दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "माशाअल्लाह, अल्लाह इसे आपकी आंखों की सुकूनियत दें"। दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत-बहुत मुबारक, अल्लाह आपको और आपके बेबी को सेहत और तंदरुस्ती दे. आमीन"। आपको बता दें कि सना खान ने प्रेग्नेंसी के दौरान काफी मुश्किलों का सामना किया था।