Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sana Khan Pregnancy: बुर्का पहने सना खान ने फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, पति अनस के साथ मिरर सेल्फी की शेयर

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 04:49 PM (IST)

    Sana Khan Flaunted Baby Bump बिग बॉस फेम सना खान जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें उन्हें अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया। यहां देखिए फोटो।

    Hero Image
    Sana Khan flaunted her baby bump in a burqa with hubby Mufti Anas Sayed- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Sana Khan Flaunted Baby Bump: पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने भले ही ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया है, लेकिन वह किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। जल्द ही वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सना खान (Sana Khan) फिल्मों और टीवी से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह बहुत एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों सना खान अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं।

    पति के साथ सना ने शेयर की सेल्फी

    सना खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति मुफ्ती अनस सैय्यद (Mufti Anas Sayed) के साथ एक मिरर सेल्फी शेयर की है। फोटो में सना ने ग्रीन कलर का बुर्का पहना है और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। वहीं, उनके पति अनस व्हाइट कुर्ता-पायजामा में दिखाई दे रहे हैं।

    Sana Khan with husband- Photo/Instagram

    होने वाले बच्चे के बारे में क्या बोलीं सना खान?

    हाल ही में, सना खान अपने पति अनस के साथ मुंबई में एक मैरिज फंक्शन अटेंड करने पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने मीडिया के साथ बातचीत में अपने होने वाले बच्चे के बारे में बात की। सना ने कहा-

    "एक नई जान की जिम्मेदारी है और जो औलाद होती है, वह अल्लाह की तरफ से एक अमानत होती है, जिसका ध्यान रखना पड़ता है। मैं कोशिश करती हूं कि हर वह चीज करूं, जो बेबी के लिए हेल्दी हो।"

    सना ने ये भी कहा कि, उनकी डिलीवरी को अब बस कुछ ही समय बचा है। वह खुश, एक्साइटेड और डरी हुई हैं। उन्हें मिक्स फीलिंग आ रही है। सना ने बताया कि, वह अपने बच्चे को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    सना खान ने साल 2020 में बॉलीवुड को गुडबाय कह दिया था और कुछ महीनों बाद गुजराज के बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैय्यद से निकाह कर लिया था। इसी साल एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी।