Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा सिद्दीकी की पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान को खींचने पर ट्रोल हुए पति अनस, एक्ट्रेस को देनी पड़ गई सफाई

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 12:46 PM (IST)

    रविवार को मुंबई में आयोजित की गई बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में कई सितारे पहुंचे जिसमें सना खान का नाम भी शामिल है। हालांकि इस दौरान एक वीडियो सामने आया जिसके बाद उनके पति को ट्रोल किया जाने लगा।

    Hero Image
    File Photo of Sana Khan and Anas Saiyad

    नई दिल्ली, जेएनएन। रविवार को मुंबई में बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जहां टेलीविजन और फिल्मी जगत के कई सितारे एक ही छत के नीचे नजर आए। इस पार्टी में सलमान खान से लेकर शहनाज गिल और रश्मि देसाई तक ने शिरकत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं सना खान भी अपने पति अनस सईद के साथ बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस और उनके पति का एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद यूजर्स ने उनके पति को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब एक्ट्रेस ने इस वायरल वीडियो पर सफाई दी है।

    सना खान ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

    बाबा सिद्दीकी हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं। हमेशा की तरह ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े लोग बढ़ी संख्या में इस पार्टी में शरीक होते हैं। इस बार भी उन्होंने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जहां कई सितारे पहुंचे। कभी टीवी इंडस्ट्री का चमकता सितारा रहीं सना खान भी इस पार्टी में शामिल हुईं। सना प्रेग्नेंट हैं, और इफ्तार पार्टी में वह बुर्का पहने पहुंची थीं। हालांकि, इस दौरान उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था।

    ट्रोल हुए सना खान के पति

    इफ्तार पार्टी में सना खान और अनस सईद ने पैपराजी के कैमरे में कई तस्वीरें क्लिक कराईं। उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल नजर आई, जो उनकी खुशी को बयां कर रही थी। हालांकि, इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें यह देखा जा सकता है कि अनस, सना का हांथ खींचकर उन्हें ले जा रहे हैं। सना थकीं हुई हैं, उनके चेहरे पर थकान नजर आ रही है। प्रेग्नेंट पत्नी को इस तरह खींचने पर उनके पति को यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने अब इसकी सच्चाई बताई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    एक्ट्रेस ने दी सफाई

    अनस सईद पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'उसे सांस तो लेने दो।' एक अन्य ने लिखा, 'ये क्या बर्ताव है। वह उन्हें ऐसे क्यों खींच रहा है, जबकि वह प्रेग्नेंट हैं।'

    इन ट्रोलिंग के बाद एक्ट्रेस ने हाथ खींचकर ले जाने की सच्चाई बताई। सना खान ने लिखा, 'यह वीडियो अभी मेरे संज्ञान में आया है। मैं जानती हूं कि मेरे सभी प्यारे भाई और बहनों को देखने में यह अजीब लग रहा है, और मुझे खुद भी। हम लोग ड्राइवर से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहे थे। कार का भी पता नहीं लग रहा था। मैं काफी देर तक खड़ी थी, और मुझे बहुत पसीना हो गया था।' 

    उन्होंने आगे लिखा, 'मैं बहुत असहज भी हो गई थी, तो इसलिए वह मुझे जल्दी से आरामदायक जगह पर ले जा रहे थे, जहां मैं पानी पीयूं और खुली हवा में सांस ले सकूं। मैं ही वह थी जिसने उन्हें कहा था कि जल्दी अंदर चलते हैं क्योंकि हम पैपराजी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहते थे, जो दूसरे लोगों की तस्वीरें खींच रहे थे। इसलिए सबसे विनती है कि कुछ और मतलब न निकालें। आप सबकी फिक्र के लिए शुक्रिया।'

    गौरतलब है कि सना खान ने एक वक्त के बाद एक्टिंग छोड़ देने का ऐलान किया था। सोशल मीडिया के जरिये वह अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं। एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और जून 2023 में इनकी डिलीवरी है।