Sana Khan: सना खान ने 7 मंथ की प्रेग्नेंसी में रखे 30 दिन के रोजे, तबीयत बिगड़ी लेकिन इस वजह से पूरी की इबादत
Sana Khan Pregnancy सना खान ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की मौजूदा तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान काफी आसानी से रोजा रखा था और यह भी बताया कि ऐसी हालत में भी उन्होंने 30 रोज क्यों रखे थे।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी सना खान, पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। सना ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने रमजान के पवित्र महीने के दौरान पूरे 30 दिनों तक रोजा रखा। सना खान ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के ट्राइमेस्टर के दौरान काफी आसानी से रोजा किया और यह भी बताया कि वह इस हालत में भी वो क्यों रोजा रखना चाहती थीं।
सना ने प्रेग्नेंसी में रखा रोजा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना खान की डिलेवरी जून 2023 में आने वाली हैं। अप्रैल में उन्हें पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया था। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, सना खान ने खुलासा किया कि वह हर साल अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ सऊदी अरब में ईद मनाती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने इसे मुंबई में मनाया।
बताया क्यों रखा रोजा
सना खान ने तीसरे ट्राइमेस्टर में रोजा के बारे में भी बात की और कहा कि वह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी रोजा रखना चाहती थीं क्योंकि एक विशेष अनुष्ठान होता है। कहा जाता है कि अगर कोई प्रेग्नेंसी के दौरान भी रोजा रखता हो तो उसे बाकी लोगों की तुलना में दोगुना फल मिलता है।
मिला है दोगुना फल
सना खान ने कहा, "हर साल, मैं त्योहार के लिए अपने पति के साथ सऊदी में होती थी। इस साल, मैं ईद के लिए घर पर ही हूं । आमतौर पर हम खाना बनाते हैं, दावत देते हैं और आनंद लेते हैं, जो हम मुंबई में करेंगे।" इस बार मैं रोजा रखना चाहती थी। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप गर्भवती हैं तो उपवास दो लोगों के लिए गिने जाते हैं। इसलिए, 30 रोजे का मतलब गर्भवती महिला के लिए 60 रोजे हैं।
h2>6 महीने तक रोज होती थीं उल्टियां
सना खान ने गर्भावस्था के दौरान उपवास के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, "जब भी मैं अपने कजिन को प्रेग्नेंसी के दौरान रोजा करते हुए देखती थी, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उसी स्थान पर रह पाऊंगी। सच में मैंने प्रेग्नेंसी के 5-6 महीने उल्टी की है। मैं रमजान के दौरान ऐसा अनुभव न करने के लिए प्रार्थना करती रही। मेरे ससुराल वाले और पति भी निश्चित नहीं थे कि मुझे यह करना चाहिए, लेकिन मैं चाहती थी। और मेरे तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान मुझे ज्यादा क्रेविंग नहीं हुई, इसलिए मैं रोजा कर पाई।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।