Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sana Khan: प्रेग्नेंसी में सना खान का झुकना हुआ मुश्किल, मां ने पहनाए जूते, फूट-फूटकर रोने लगीं एक्ट्रेस

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 05:22 PM (IST)

    Sana Khan सना खान सोशल मीडिया पर अच्छी पॉपुलैरिटी एंजॉय करती हैं। उन्होंने एक्टिंग वर्ल्ड को अलविदा कह दिया है लेकिन फैंस से अब भी कनेक्टेड रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सना खान की डिलीवरी डेट काफी नजदीक है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने रोजमर्रा के शेड्यूल से एक वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    File Photo of Sana Khan. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक विज्ञापन से लोगों की नजर में आईं सना खान (Sana Khan) ने कई वर्षों तक छोटे पर्दे की दुनिया में अपना दमखम दिखाया है। हालांकि, एक्ट्रेस ने अब एक्टिंग वर्ल्ड को अलविदा कह दिया है। सना खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी साल जुलाई में उनकी डिलीवरी डेट ड्यू है। सना खान के मां बनने में कम ही दिनों का वक्त बचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सना खान ने भले ही शोबिज इंडस्ट्री से खुद को दूर कर लिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने हर फैन से कनेक्टेड रहती हैं। सना खान ने 'बिग बॉस 6' में भी पार्टिसिपेट किया था, जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती ही चली गई। इसके बाद भी सना को कई शो में देखा गया।

    एक विज्ञापन से रातोंरात सुर्खियों में आईं सना खान ने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग वर्ल्ड को अलविदा कहा था। 8 अक्टूबर, 2020 वह दिन था, जब सना ने शोबिज इंडस्ट्री को अलविदा कह देना ही सही समझा। अब वह अपने आने वाले बच्चे को लेकर उत्साहित हैं।

    इमोशनल हुईं सना खान

    सना खान ने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि प्रेग्नेंसी की वजह से वह झुक पाने में असमर्थ हैं। उन्होंने बताया कि वह वॉक पर जाना चाहती हैं। लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से वह झुक नहीं सकतीं। इसलिए उनके शू लेज उनकी मां ने बांधे। उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी मां का अपने लिए ये प्यार देखकर सना खान भावुक हो गईं। वह इस स्वीट जेश्चर से इतनी खुश हुईं, कि अपनी मां के लिए उन्होंने कुछ स्वीट लाइन्स लिखीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

    सना खान ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'मेरी मां मेरे शू लेज बांध रही है, ताकि मैं वॉक के लिए जा सकूं। मां के प्यार से बढ़कर और निस्वार्थ कोई प्यार नहीं होता। मुझे यह पोस्ट करना पड़ा क्योंकि हम अक्सर उनके प्यार और बलिदान को भूल जाते हैं। मैं तब भी रो रही थी और अब भी रो रही हूं जब मैं इस वीडियो को देख रही हूं। मैं अपने बच्चे को यही प्यार देने का इंतजार नहीं करती, और मैं चाहती हूं कि अपनी मां जैसी आधी भी बन सकूं।'

    इन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं सना खान

    बता दें कि सना खान ने छोटे पर्दे के साथ ही फिल्मी दुनिया में भी काम किया है। सना खान ने हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। वह फिल्म 'जय हो' में वह सलमान खान और तब्बू के साथ काम कर चुकी हैं। उन्हें फिल्म 'वजह तुम हो' में भी देखा गया था