Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India’s Best Dancer 3 Winner: समर्पण लामा बने 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' के विनर, मिली इतने लाख की प्राइज मनी

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 09:38 AM (IST)

    India’s Best Dancer 3 Winner डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 को अपना विनर मिल चुका है। इस सीजन की ट्रॉफी पुणे के समर्पण लामा ने अपने नाम की। अपने शानदार डांस स्टाइल से लाखों का दिल जीतने वाले समर्पण लामा को ट्रॉफी के साथ भारी प्राइज मनी मिली है। उन्होंने शो जीतने की खुशी भी जाहिर की है।

    Hero Image
    India's Best Dancer 3 के विनर बने समर्पण। Photo- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। India’s Best Dancer 3 Winner Samarpan Lama: पांच महीनों तक अपने डांसिंग मूव से ऑडियंस को इंप्रेस करने वाले समर्पण लामा (Samarpan Lama) ने आखिरकार फेमस डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' की ट्रॉफी जीत ली है। समर्पण पुणे के रहने वाले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर्पण बने डांस शो के विनर

    8 अप्रैल 2023 को सोनी टीवी पर 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' की शुरुआत हुई थी, जिसमें पूरे देश से कई डांसर ने पार्टिसिपेट किया था। पांच महीनों तक टफ कॉम्पटीशन देते हुए समर्पण लामा इस शो के विनर बने। उन्होंने फिनाले में टॉप 5 में शामिल शिवांशु सोनी, विपुल कांडपाल, अनिकेत चौहान और अंजलि ममगई को धूल चटाई।

    यह भी पढ़ें- कभी Kylie Jenner के हुस्न के दीवाने थे दिलजीत, अब जिक्र छिड़ा तो बोले- 'इन चीजों से बहुत ऊपर उठ चुका हूं'

    समर्पण लामा को मिली इतनी रकम

    समर्पण लामा ने 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' की ट्रॉफी के साथ मोटी प्राइज मनी भी अपने नाम की। उन्हें प्राइज मनी के रूप में 15 लाख रुपये मिला। साथ ही उनकी कोरियोग्राफर भावना खंडुजा को 5 लाख रुपये का चेक दिया गया। ट्रॉफी जीतने के बाद समर्पण बेहद खुश हैं।

    जीत पर क्या बोले समर्पण?

    जीत हासिल करने के बाद समर्पण ने अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें नहीं लगा था कि वह जीतेंगे। उनका सपना सच हो गया है। समर्पण ने कहा, "बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं हमेशा से एक डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन ये कभी नहीं सोचा था कि मैं इसका विनर भी बनूंगा। यह एक सपना लग रहा है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Samarpan Lama (@iamsamarpan77)

    समर्पण ने ये भी कहा कि उन्होंने इस शो में सफलता और असफलता दोनों देखी हैं। असफलता से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है, जिसकी वजह से वह आज एक बेहतर डांसर हैं। उन्होंने ये भी कहा कि 'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' उनके लिए बहुत मायने रखता है। उन्होंने अपने माता-पिता के सपोर्ट का भी जिक्र किया।

    बता दें कि 30 सितंबर 2023 को हुए फिनाले में गोविंदा और 'गणपति' मूवी की कास्ट टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन चीफ गेस्ट बनकर आए थे। शो को अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और कोरियोग्राफर गीता कपूरटेरेंस लुईस ने जज किया, जबकि होस्टिंंग एक्टर जय भानुशाली ने किया था।

    यह भी पढ़ें- Parineeti Chopra की चूड़ा रस्म की अनदेखी फोटो वायरल, खिलखिलाती दुल्हन को देख Priyanka की मां ने कही ऐसी बात