India’s Best Dancer 3: शो को मिले टॉप 5 डांसर, इनमें से कोई एक सीजन 3 की ट्रॉफी करेगा अपने नाम, देखें लिस्ट
India’s Best Dancer Season 3 gets it Top 5 finalists टीवी डांस रियलिटी शो इडियाज बेस्ट डांसर सीदन 3को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। इन पांच फाइनालिस्ट में से कोई एक इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करके विजेता बनेगा। बेहतरीन 13 में शामिल सभी कंटेस्टेंट्स ने कड़ा मकुाबला किया लेकिन बाजी सिर्फ 5 खिलाड़ियों के हाथ लगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। India’s Best Dancer Season 3 gets it Top 5 finalists: डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 को महीनों के सफर के बाद आखिरकार अपने टॉप 5 डांसर्स मिल गए है। शो को सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज करते हैं। इन्होंने हर एक कंटेस्टेंट को परखा है और टॉप 5 में शामिल होने के काबिल बनाया।
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 ने जिन कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई है वो हैं- अनिकेत चौहान, विपुल खंडपाल, अंजलि ममगई, शिवांशु सोनी और समर्पण लामा। अब इनमें से कोई एक शो के इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा।
यह भी पढ़ें- KKK 13: दिव्यांका त्रिपाठी के चैलेंज ने बहाया इस कंटेस्टेंट का खून, एलिमिनेशन से बचने के चक्कर में हुआ जख्मी
सभी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को इस मंजिल तक पहुंचाने में इनके कोरियोग्राफर ने शुरुआत से साथ दिया है। इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 में अनिकेत को कार्तिक राजा, अंजलि को आकाश थापा, समर्पण को भावना, विपुल को पंकज थापा और शिवांशु को विवेक चाचेरे ने को कोरियोग्राफ किया है।
'चार्ली चैपलिन' अनिकेत चौहान
'इंडियाज बेस्ट डांसर 3' के 'चार्ली चैपलिन' माने जाने वाले दिल्ली के अनिकेत चौहान ने 'बेहतरीन तेरह' में पहला पायदान हासिल किया। उन्होंने हर बार अपने टैलेंट से सभी को हैरान किया है।
'जांबाज' अंजलि ममगई
इंडियाज बेस्ट डांसर 3 में शामिल उत्तराखंड की अंजलि ममगई कई लोगों के लिए प्रेरणा रही हैं, क्योंकि वो 13 साल की उम्र से अपने परिवार का सपोर्ट कर रही हैं, साथ ही डांस के प्रति अपने जुनून को भी पूरा कर रही हैं।
क्लासिकल डांसर शिवांशु सोनी
मध्य प्रदेश के शिवांशु सोनी एक मेल क्लासिकल डांसर हैं। शो में उन्होंने क्लासिकल डांस फॉर्म की खूबसूरती को दिखाया। डांस के साथ उनके एक्सप्रेशन उनका प्लस प्वाइंट है। उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के मंच पर कथक के साथ कई रूढ़ियों को तोड़ा है।
यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 13 Elimination: जीतने के करीब पहुंचकर हारा ये मजबूत खिलाड़ी, इस बार नहीं चला नो-एविक्शन गेम
'फ्रीस्टाइल' डांसर विपुल खंडपाल
दिल्ली के विपुल खंडपाल अपने फ्रीस्टाइल डांस के लिए जाने जाते हैं। बेहतरीन 13 में चुने जाने वाले विपुल आखिरी कंटेस्टेंट थे। शो में उनके टिके रहने पर शंका बनी हुई थी, लेकिन विपुल एक ताकतवर खिलाड़ी बनकर उभरे और अब टॉप 5 में शामिल हो गए हैं।
'क्यूटी मिनिस्टर' समर्पण लामा
पुणे के समर्पण लामा शो में 'क्यूटी मिनिस्टर' के नाम से जाने जाते हैं। डांस के मामले में बिल्कुल नए हैं और उन्होंने यह कला डांस रियलिटी शो देखकर सीखी है। ऑडिशन राउंड के दौरान ही उन्होंने जजों का दिल जीत लिया और शो में ने कई यादगार परफॉर्मेंस भी दी हैं। समर्पण लामा ने साबित किया है कि वो टॉप 5 में रहने के हकदार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।