Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sa Re Ga Ma Pa 2023 के मंच पर छलके Mithun Chakraborty के आंसू, बेटे के प्यारे मैसेज ने किया इमोशनल

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 03:19 PM (IST)

    Sa Re Ga Ma Pa 2023 हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा में नजर आ रहे हैं। हाल ही में रियलिटी शो के मंच पर मिथुन चक्रवर्ती की आंखों में आंसू आ गए। उनके बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने मिथुन के लिए एक भरा मैसेज वीडियो शेयर किया था जिसे देख मिथुन अपनी आंसू रोक नहीं पाए।

    Hero Image
    बेटे नमाशी की बातें सुन रो पड़े मिथुन चक्रवर्ती। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sa Re Ga Ma Pa 2023: सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' के मंच पर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की आंखें भर आईं। इसकी वजह थे उनके बेटे नमाशी चक्रवर्ती। सिंगिंग शो में नमाशी ने अपने पिता के लिए एक दिल छू लेने वाला मैसेज भेजा, जिसे देख मिथुन अपने आंसूं रोक नहीं पाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सा रे गा मा पा' (Sa Re Ga Ma Pa) के मंच पर अभिनेता नमाशी चक्रवर्ती (Namashi Chakraborty) ने बताया कि उनके पिता मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी। मुश्किल समय में भी उनके पिता हमेशा एक मजबूत पिलर की तरह खड़े रहे। 

    नमाशी चक्रवर्ती ने पिता के लिए भेजा मैसेज

    रियलिटी शो में नमाशी चक्रवर्ती ने पिता मिथुन को अपने वीडियो मैसेज से सरप्राइज कर दिया। क्लिप में नमाशी ने कहा, "मेरे माता-पिता मेरे अच्छे दोस्त हैं। मेरे पिता मेरे बडी हैं। हम घर पर उन्हें पापा नहीं बल्कि मिथुन कहकर बुलाते हैं। उन्होंने बिना कुछ कहे हमें सबकुछ दिया। मैंने एक बार अपनी मां से कहा कि हमें जिंदगी में सबकुछ मिला और हमें कोई मेहनत भी नहीं करनी पड़ी।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Zee TV (@zeetv)

    नमाशी चक्रवर्ती ने आगे कहा, "हम एक सुपरस्टार के घर पैदा हुए। उन्होंने हमें सबकुछ दिया, लेकिन साथ ही जमीन से भी जोड़े रखा, जो एक बड़ी उपलब्धि है। वह 73 साल के हैं और फिल्मों में पूरी ईमानदारी से काम करते हैं। उनका करियर को लेकर हमेशा एक सलाह होती है- अपना 100 प्रतिशत दो।"

    यह भी पढ़ें- जब ट्रेन में अपने पुराने प्यार से मिले Mithun Chakraborty, डिस्को डांसर ने बताई अपना दिल टूटने की कहानी

    नमाशी ने पिता के बुरे वक्त को किया याद

    नमाशी ने आगे कहा, "2000 के दशक में एक ऐसा फेज आया था, जब उनकी फिल्में हीं चल रही थीं, लेकिन मैंने कभी उन्हें मायूस होते नहीं देखा। अपने 45 साल के करियर में वह कभी भी घर पर नहीं बैठे सिवाय कोविड के दो साल छोड़कर। वह हमेशा काम में बिजी रहते थे। उनका स्टारडम कभी खत्म नहीं हुआ। वह ऑफ-स्क्रीन भी मेरे हीरो हैं। हर चीज के लिए आपको थैंक्यू डैड।" बेटे के द्वारा कही इन बातों को सुन मिथुन चक्रवर्ती की आंखों में आंसू आ जाते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Bollywood: जब सीनियर मिथुन ने ली थी जूनियर शक्ति की क्लास; शेयर किया रैगिंग का किस्सा