Bollywood: जब सीनियर मिथुन ने ली थी जूनियर शक्ति की क्लास; शेयर किया रैगिंग का किस्सा
Bollywood कॉलेज और हास्टल की कुछ ऐसी कहानियां होती है जो उस समय भले ही बुरी लगे लेकिन एक लंबे अरसे बाद याद आने पर वह होठों पर मुस्कान बिखेर जाती हैं। अभिनेता शक्ति कपूर ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू दौरान ऐसी ही घटना के बारे में बताया। जब उनके सीनियर मिथुन चक्रवर्ती ने दूसरे सीनियर छात्रों के साथ उनकी रैगिंग की थी।
कॉलेज और हास्टल की कुछ ऐसी कहानियां होती है, जो उस समय भले ही बुरी लगे, लेकिन एक लंबे अरसे बाद याद आने पर वह होठों पर मुस्कान बिखेर जाती हैं। अभिनेता शक्ति कपूर ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू दौरान ऐसी ही घटना के बारे में बताया। जब उनके सीनियर मिथुन चक्रवर्ती ने दूसरे सीनियर छात्रों के साथ उनकी रैगिंग की थी।
शक्ति और मिथुन दोनों ही पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एफटीआईआई) के छात्र रह चुके हैं। ऐसे में शक्ति ने बताया कि जब वह दिल्ली से मुंबई आ रहे थे, तो उन्हें रास्ते में एफटीआईआई जाने वाला एक और लड़का मिला। थोड़ी दोस्ती होने के बाद शक्ति भी उस लड़के के साथ उसकी बहन की शादी में शामिल होने चले गए। लड़के की बहन की शादी दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना से हो रही थी।
शादी में शक्ति की मुलाकात कई सितारों से हुई। शादी के बाद शक्ति और उनके दोस्त को प्रमोद खन्ना तथा राकेश रोशन, एफटीआईआई के हास्टल में छोड़ने आए। हास्टल पहुंचने पर उन्होंने धोती पहने एक हष्ट पुष्ट व्यक्ति को देखा। वह व्यक्ति मिथुन चक्रवर्ती थे।
उसके बाद मिथुन शक्ति को अपने साथ ले गए और दूसरे सीनियर छात्रों के साथ मिलकर रैगिंग करते हुए पहले शक्ति के बाल काट दिए। उसके बाद सबने शक्ति को स्वीमिंग पूल में तैरने के लिए कहा। इससे काफी थककर और परेशान होकर शक्ति ने फिर दिल्ली जाने और एक्टर न बनने का निर्णय ले लिया था। हालांकि, उसके बाद शक्ति को बचाने के लिए भी मिथुन ही आगे आएं और उन्होंने दूसरे छात्रों को रोका भी
इसके बाद उन्होंने शक्ति को लेकर जाकर अपने कमरे में बंद कर दिया, जिससे दूसरे छात्र आगे उनके साथ कोई रैगिंग न कर पाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।