Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब ट्रेन में अपने पुराने प्यार से मिले Mithun Chakraborty, डिस्को डांसर ने बताई अपना दिल टूटने की कहानी

    By Deepesh pandeyEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 04:00 AM (IST)

    हिंदी सिनेमा के डिस्को डांसर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के जीवन में भी दिल टूटने की घटना बेहद महत्वपूर्ण रही जिसके बारे में उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा के सेट बताया जहां वह आगामी एपिसोड की शूटिंग के दौरान बतौर मेहमान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने दिल टूटने और उसके बाद सुपरस्टार बनने के सफर के बारे में बताया।

    Hero Image
    रियलिटी शो में बतौर मेहमान पहुंचे मिथुन।

    जेएनएन, मुबंई। दिल टूटना किसी भी इंसान के लिए बड़ी घटना होती है, कुछ लोग उसके बाद बिखर जाते हैं, तो कुछ उससे सीख लेकर अपनी जिंदगी को नए मुकाम पर पहुंचाते हैं। हिंदी सिनेमा के डिस्को डांसर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के जीवन में भी दिल टूटने की घटना बेहद महत्वपूर्ण रही, जिसके बारे में उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा के सेट बताया, जहां वह आगामी एपिसोड की शूटिंग के दौरान बतौर मेहमान पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल टूटने की बताई कहानी

    इस दौरान उन्होंने प्रतिभागी रिंक बासू के दिल टूटने की घटना का जिक्र करते हुए अपने दिल टूटने और उसके बाद सुपरस्टार बनने के सफर के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘प्यार करना और किसी से प्यार पाना बहुत खूबसूरत चीज है, लेकिन आंख बंद करके नहीं। मैं किसी के साथ बहुत गहरे प्यार में था, लेकिन वह मुझे छोड़कर चली गई। उस पल से मेरी जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण बदलाव हुआ।

    आम स्टार से सुपरस्टार

    मैं एक आम स्टार से सुपरस्टार बन गया और अब लोग मुझे लिविंग लीजेंड कहते हैं। संयोग के एक दिन मैं उस लड़की से ट्रेन में मिला, जब उसने मुझे देखा तो वह छुप रही थी। मैं उससे मिला और कहा कि तब उसने मुझे छोड़कर सही निर्णय लिया था। उसकी आंखों में आंसू आ गए, वह मेरे साथ अपने व्यवहार पर पछताने लगी। तब मैंने उससे कहा कि आपके निर्णय ने ही मुझे वो बनने में मदद की जो आज मैं हूं।’ इस एपिसोड का प्रसारण इस सप्ताहांत में जी टीवी पर होगा।

    यह भी पढ़ेंः यह भी पढ़े: Urvashi Rautela Video: उर्वशी रौतेला बनीं विकेट-कीपर, यूजर्स बोले- ''पंत भाई कि थाली में छेद''