'रिबेल किड' Apoorva Mukhija पर एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'झूठी कहानियां फैलाकर सहानुभूति...'
रिबेल किड उर्फ अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में डिजिटल क्रिएटर के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उन पर गंभीर लगाते हुए एक बयान दिया है जो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने अपूर्वा के स्लोगन पर एक गाना भी लिखा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फेमस डिजिटल क्रिएटर अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) जिन्हें रिबेल किड भी कहा जाता है, उन पर उनके ही एक्स ब्वॉयफ्रेंड उत्सव दहिया (Utsav Dahiya) ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपूर्वा को उनके आरोपों का जवाब दिया है।
अपूर्वा मखीजा यूट्यूब और इंस्टाग्राम सेंसेशन हैं जो समय रैना के विवादित शो इंडियाडज गॉट लैटेंट में अपने बयान के लिए काफी विवादों में आई थीं। इसके बाद वह करण जौहर के शो द ट्रेटर में नजर आई थीं। शो में उनकी मजबूत पर्सनैलिटी को काफी पसंद किया गया था। वह डेली व्लॉग्स के जरिए फैंस को एंटरटेन करती हैं।
अपूर्वा पर एक्स ब्वॉयफ्रेंड का आरोप
मगर इस वक्त अपूर्वा अपने किसी व्लॉग या फिर शो की वजह से चर्चा में नहीं हैं। उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड उत्सव दहिया ने उन पर आरोप लगाया है। बीते दिन यानी 17 अगस्त को उत्सव ने 'क्यूट लिटिल रेडफ्लैग्स' (व्लॉग्स में बोले जाने वाला अपूर्वा का डायलॉग) पर एक गाना बनाया है जिसके जरिए वह अपनी भड़ास निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- India Got Latent की वापसी पर Samay Raina की मजेदार अपडेट, कमबैक टूर का भी कर दिया ऐलान
ज्यादा फॉलोअर्स पर तंज
क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अब अगर कोई और बकवास की तो मैं सीधे रसीदें निकालूंगा। सिर्फ कंटेंट बनाने और ऑनलाइन किसी के कैरेक्टर एसेसिनेशन के लिए झूठ गढ़कर या झूठी कहानियां फैलाकर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कभी न करें। ज्यादा फॉलोअर्स होने का मतलब यह नहीं कि आपको अपने दर्शकों को भड़काकर अपनी मनमानी करने का अधिकार है।"
Photo Credit - Instagram
अपूर्वा के टीम ने किया बुरा बर्ताव
उत्सव दहिया ने आगे कहा, "जब आपकी कही बातों की वजह से मुझे धोखेबाज और अब्यूजर बताया जा रहा था तो मैंने आपसे और आपकी एजेंसी से संपर्क किया ताकि इस नफरत से निपटने का कोई रास्ता मिल सके। इसके बजाय मुझे कहा गया, "तुम कुछ भी नहीं हो, तुम्हें खुश होना चाहिए कि तुम उन्हें डेट कर पाए"।"
उत्सव ने कहा, "तो उस 'कुछ भी नहीं' का मैसेज यह है। तुमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और मैं झूठ नहीं बोलूंगा, यह आसान नहीं था), लेकिन मैं अब भी यहां हूं, अब भी खड़ा हूं। इससे तुम्हें कुछ सीख मिलनी चाहिए। तुम्हारे बड़े नंबर्स सिर्फ ऐप पर ही मायने रखते हैं। बाहर एक असली और उससे भी बड़ी दुनिया है। झूठ और कलेश से परे।"
उत्सव ने कहा, "सच को फॉलोअर्स की जरूरत नहीं। यह अपने आप खड़े होता है। तो तुम चलाओ अपना घर कलेश से लेकिन किसी के बारे में झूठ बोलना बंद करो। बाकी लोगों को लाइफ में ढंग के काम करने दो। बड़ी हो जाओ। यहां आपके के लिए राइम है जो शायद आपकी स्पीड को और बढ़ा दे।"
यह भी पढ़ें- The Traitors में उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा के बीच हुई अनबन, दोनों ने बोले एक-दूसरे के लिए कड़वे बोल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।