Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Traitors में उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा के बीच हुई अनबन, दोनों ने बोले एक-दूसरे के लिए कड़वे बोल

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 07:18 PM (IST)

    करण जौहर का नया रियलिटी शो द ट्रेटर्स (The Traitors) ओटीटी पर शुरू हो गया है। शो में उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा के बीच तीखी बहस देखने को मिली। शुरुआती एपिसोड में दोनों के बीच दोस्ती थी लेकिन तीसरे एपिसोड में अपूर्वा ने उर्फी को लेकर नकारात्मक टिप्पणी की जिसके बाद उर्फी ने भी पलटवार किया। दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिक्रियाएं दीं।

    Hero Image
    द ट्रेटर्स में हुई उर्फी और अपूर्वा की बहस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और फिल्म निर्माता करण जौहर अपना एक नया रियलिटी शो लेकर ओटीटी पर आ चुके हैं। इसका नाम द ट्रेटर्स है। बीते दिन यानी 12 जून को इस शो की शुरुआत हो चुकी है और यह शुरू होती ही चर्चा में आ गया है। इसके पीछे की वजह पॉपुलर कंटेस्टेंट्स भी हैं। फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने भी इस रियलिटी शो में एंट्री ली है। इसके अलावा, समय रैना के शो से जुड़े विवाद के कारण चर्चा में आई अपूर्वा मुखीजा भी बतौर कंटेस्टेंट शो में नजर आईं। द ट्रेटर्स शुरू होते ही दोनों की बीच अनबन हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द ट्रेटर्स (The Traitors) के तीन एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और इसके तीसरे एपिसोड में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। उर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा के बीच तीखी बहस हुई, जिसे देखने के बाद दर्शक हैरान भी हो गए हैं। दरअसल, शुरुआती दो एपिसोड में दोनों को एक-दूसरे के सपोर्ट में देखा गया था, लेकिन शो के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों की दोस्ती का रिश्ता बदलता नजर आ रहा है।

    अपूर्वा और उर्फी ने एक-दूसरे को क्या बोला?

    शो के शुरूआती पलों में अपूर्वा मुखीजा को अपनी मां की याद आ रही थी और वह इमोशनल भी नजर आई। ऐसे में उर्फी उनके पास हिम्मत बढ़ाने के लिए गई, लेकिन अपूर्वा की तीखी प्रतिक्रिया देखने के बाद उर्फी हैरान हो गई। अपूर्वा के अचानक भड़के हुए गुस्से को देखकर उर्फी दंग रह गईं और उन्होंने कहा, वह मेरे लेवल की बिल्कुल भी नहीं है। उसे मेरी रिस्पेक्ट करनी चाहिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    ये भी पढ़ें- The Traitors Elimination: ये है पैलेस का सबसे शातिर खिलाड़ी, एक ही बार में दो मजबूत खिलाड़ियों को करवाया एलिमिनेट

    प्राइम वीडियो पर शेयर की गई लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिला कि अपूर्वा ने उर्फी के बारे में कहा, 'ना उसकी हाइट बड़ी है ना उसका दिमाग। मुझे उसकी नकारात्मकता की कोई जरूरत नहीं है। बहस काफी ज्यादा बढ़ गई, तो उर्फी ने यह निष्कर्ष निकाल लिया कि मुझे तुम्हारा दोस्त बनने की कोई जरूर नहीं है।

    Photo Credit- Instagram

    उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर दी प्रतिक्रिया

    अपूर्वा मुखीजा ने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे मां बोलती हैं, लेकिन भ्रम की देवी तो खुद उर्फी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी यह पोस्ट भी वायरल हो गई। वहीं, उर्फी जावेद भी बेबाकी के साथ अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपूर्वा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, समान लेवल पर हम बिल्कुल नहीं हैं। ये लड़की पूरी तरह बत्तमीज है। अगर ऐसा व्यवहार कूल होता है, तो मैं ऐसी कूल गैंग का हिस्सा नहीं बनना चाहती।'

    ये भी पढ़ें- 'क्लीवेज पर फोकस नहीं...'Apoorva Mukhija ने पैप्स को दी चेतावनी, फैंस बोले- 'चलो कोई तो बोला'