Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Traitors Elimination: ये है पैलेस का सबसे शातिर खिलाड़ी, एक ही बार में दो मजबूत खिलाड़ियों को करवाया एलिमिनेट

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 06:09 PM (IST)

    करण जौहर का सबसे कंट्रोवर्शियल शो द ट्रेटर अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून से ऑनएयर हो चुका है। इस सीजन में टोटल 20 कंटेस्टेंट आए थे। हालांकि एक शातिर खिलाड़ी ने अपनी चाल से दो सबसे मजबूत सेलिब्रिटीज को इस शो से बाहर कर दिया है। कौन हुए 2 एपिसोड में बाहर यहां पर पढ़िए

    Hero Image
    द ट्रेटर्स से बाहर हुए दो मजबूत कंटेस्टेंट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करण जौहर के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का जब पहला ट्रेलर सामने आया था, तब से ही ये शो बिग बॉस और अन्य रियलिटी शो से कैसे अलग होगा ये जानने की उत्सुकता फैंस के अंदर थी। अब ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक पैलेस में 20 कंटेस्टेंट ट्रेटर और इनोसेंट बनकर आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप एक परसेंट भी ये सोच रहे हैं कि ये शो बाकी के रियलिटी शो की तरह ही पुराने कांसेप्ट से भरपूर होगा और सीजन में वही घिसी पिटी कहानी होगी और मजबूत कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से मेकर्स बचा लेंगे, तो आप गलत है। क्योंकि पहले ही दो दिनों में एक इन्हीं में मौजूद एक शातिर खिलाड़ी ने 2 सबसे मजबूत कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया है, जिसे कई पैलेस वाले खुद के लिए सबसे बड़ा खतरा मान रहे हैं। 

    इस इनोसेंट के जाल में फंस गया ट्रेटर

    इस शो से कौन आउट हुआ ये तो हम आपको बताएंगे ही, लेकिन उससे पहले बता दें कि ट्रेटर का फॉर्मेट क्या है। इस सीजन में 20 कंटेस्टेंट में तीन ऐसे लोग हैं, जिन्हें करण जौहर ने चुनकर ट्रेटर बनाया है। तीनों ट्रेटर के पास ये अवसर है कि वह हर रात को किसी भी एक इनोसेंट को मार देते हैं और वह घर से बेघर हो जाता है। हालांकि, इसके विपरीत अगर घर वाले कौन से तीन ट्रेटर हैं, इसका पता लगा लेते हैं, तो ट्रेटर का एलिमिनेट हो जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: The Traitors OTT Release: करण जौहर लेकर आ रहे हैं धोखे का रियलिटी शो, ओटीटी पर कब और कहां देखें?

    the traitor

    Photo Credit- Instagram

    इस घर में जो तीन ट्रेटर हैं, वह पूरब, एलनाज और राज कुंद्रा थे, जिसमें राज कुंद्रा की ओवर एक्साइटमेंट के कारण सबसे शातिर खिलाड़ी ने उनके गेम का पर्दाफाश कर दिया। शक के टेबल पर उनके बारे में ऐसी-ऐसी बात बोली कि हर कोई उनकी बातों को समझता नजर आया और उन्हों राज कुंद्रा के खिलाफ वोट किया, जिससे वह इस शो से पहले ही दिन बाहर हो गए। 

    Photo Credit- Instagram

    ओवरस्मार्ट बनने के चक्कर में निकला दूसरा कंटेस्टेंट

    ट्रेटर को पकड़ने के बाद सीजन के शातिर खिलाड़ी ने दूसरा निशाना करण कुंद्रा को बनाया और उन्हें ट्रेटर बताया। पहली बार में ट्रेटर को पकड़ने के बाद लोगों ने उन पर आंख मूंदकर विश्वास किया और करण को टारगेट किया, जिससे वह दूसरे ही एपिसोड में शो से एलिमिनेट हो गए और एक और इनोसेंट को घर छोड़कर जाना पड़ा। 

    the traitor elimination

    Photo Credit- Instagram

    अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये शातिर खिलाड़ी कौन है, तो आपको बता दें कि ये कोई आर नहीं, बल्कि 23 साल की अपूर्वा मुखीजा हैं, जिनके शार्प माइंड की वजह से ट्रेटर बने राज कुंद्रा बाहर हुए थे, लेकिन बड़ी ही चालाकी से उन्होंने अपनी ही टीम के एक मेंबर को भी एलिमिनेट कर दिया। इस शो के तीन एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं, इसमें टोटल 10 एपिसोड है। 

    यह भी पढ़ें: The Traitors Contestants: अर्जुन कपूर की बहन से रीबेल किड तक, करण जौहर के शो में किसे मिल रही सबसे ज्यादा फीस?