Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इन लोगों का एक गिरोह है...', Ratan Raajputh ने फिर खोला शोबिज का काला चिट्ठा, कर दिया बड़ा खुलासा

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 03:35 PM (IST)

    Ratan Raajputh On C-Grade Films छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस रतन राजपूत इन दिनों चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का अनुभव शेयर कर सभी को हैरान कर दिया था। अब एक्ट्रेस ने शोबिज से जुड़ा एक और काला सच बताया है। उनका कहना है कि वह इस जाल में फंसने ही वाली थीं।

    Hero Image
    Ratan Raajputh reveals the reality of showbiz said These people have a gang. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ratan Raajputh On C-Grade Films: 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' सीरियल से घर-घर में नाम कमाने वाली रतन राजपूत कई सालों से इंडस्ट्री से दूर हैं। कुछ समय पहले वह मीडिया हेडलाइंस में छा गई थीं, क्योंकि उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच से जुड़ा एक शॉकिंग खुलासा किया था। अब एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में चल रहे ट्रैप पर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रतन राजपूत ने खोला इंडस्ट्री का राज

    रतन राजपूत ने खुलासा किया है कि एक छिपी हुई इंडस्ट्री है जो सी-ग्रेड फिल्में बनाती है, लेकिन लोग कास्टिंग काउच के मुकाबले उसके बारे में कम बात करते हैं। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वह लगभग इस जाल में फंस चुकी थीं और एक रिस्क था कि उनके प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर आ गए होंगे। हालांकि, शुक्र है कि ऐसा हुआ नहीं। पिंकविला के साथ बातचीत में रतन ने कहा-

    "इन लोगों का एक गिरोह है और एक बड़ा निर्देशक भी है और ऐसा हो रहा। मुझे नहीं पता कि यह बड़ा निर्देशक वहां क्या कर रहा था और उसकी क्या भागीदारी थी, लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि उसे वहां नहीं होना चाहिए था।"

    रतन को है इस बात का पछतावा

    रतन राजपूत ने इसी इंटरव्यू में आगे खुलासा किया कि ये चीजें अब भी उन्हें परेशान करती हैं। उनका कहना है कि लोगों को इस तरह की सिचुएशन के सामने न झुकने का साहस रखना चाहिए, जो कभी उनमें नहीं था। उन्हें अफसोस है कि वह उस समय खुद के लिए खड़ी नहीं हो सकीं।

    कास्टिंग काउच पर क्या बोली थीं रतन राजपूत?

    कुछ समय पहले रतन राजपूत ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का अनुभव साझा किया था। उन्होंने कहा था कि एक बार वह ऑडिशन के लिए अपनी दोस्त के साथ गई थीं, तब वहां एक शख्स ने उनकी कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला दिया था।

    फिर दोबारा करीब एक घंटे के बाद रतन को दूसरे लोकेशन पर सेकेंड ऑडिशन के लिए बुलाया गया, जहां उन्होंने एक कमरे में एक बेसुध लड़की को देखा और वह उस वक्त समझ गई थीं कि कुछ गलत हुआ है। रतन का कहना था कि अच्छा हुआ उस वक्त उनके साथ दो दोस्त थे। इसलिए वह बच गई थीं।