Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोल्ड ड्रिंक पीते ही बहकीं Ratan Raajputh, फिर बंद कमरे की असलीयत जान पैरों तले खिसक गई थी जमीन, अब छलका दर्द

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 16 Jul 2023 01:00 PM (IST)

    Ratan Raajputh Casting Couch ग्लैमर वर्ल्ड में कास्टिंग काउच से कई सितारे गुजर चुके हैं। रतन राजपूत ने भी एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पहले वह काम के डर से चुप थीं लेकिन आज उन्हें कोई डर नहीं है। जानिए एक्ट्रेस ने इस बारे में क्या कहा है।

    Hero Image
    Ratan Raajputh shares her casting couch experience during an audition. Photo-Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ratan Raajputh On Casting Couch: 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' से घर-घर में मशहूर हुईं लाली उर्फ रतन राजपूत (Ratan Raajputh) आज एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच से जुड़ा एक शॉकिंग खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोबिज में कई सितारे कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचे हैं। रतन भी उनमें से एक हैं। हाल ही में, रतन ने अपने करियर के शुरुआती दौर में हुए कास्टिंग काउच पर अपना दर्द बयां किया है। रतन राजपूत ने बताया कि वह एक बार मुंबई के ओशिवारा स्थित एक होटल में अपनी दोस्त के साथ एक ऑडिशन के लिए गई थीं, जहां कई नामी चेहरे भी मौजूद थे।

    रतन राजपूत ने शेयर किया कास्टिंग काउच का अनुभव

    वहां डायरेक्टर के एक को-ऑर्डिनेटर ने रतन से मुलाकात की और उनके ऑडिशन की तारीफ की। आजतक संग बातचीत में रतन ने उस डरावने पल को याद करते हुए कहा,

    "मैं मीटिंग के लिए ऊपर होटल में गई। वहां वे बार-बार हमें कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए जोर दे रहे थे। फिर हमने न चाहते हुए भी एक घूंट पी लिया। उन्होंने कहा कि वे मुझे एक और ऑडिशन के लिए बुलाएंगे। मैं और मेरी दोस्त जब घर पहुंचे, तब मुझे शक होने लगा कि कहीं कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाया तो नहीं गया है। मुझे थोड़ी बेचैनी भी महसूस हो रही थी।"

    जब रतन राजपूत के सामने आई थी असलीयत

    रतन राजपूत ने बताया कि कुछ ही घंटे के बाद उन्हें दोबारा वहां से कॉल आया और जब वह दूसरी बार ऑडिशन देने गईं, तब उन्होंने कुछ ऐसा देखा, जिसके बाद वह काफी डर गई थीं। रतन ने कहा,

    "एक बहुत ही अजीब जगह थी। मैं जैसे ही कमरे में गई और देखा कि पूरी जगह अस्त-व्यस्त थी, अजीब तरह की लाइटिंग थी, हर जगह कपड़े बिखरे हुए थे। मैंने वहां एक लड़की को देखा जो शायद शराब के कारण बेहोश पड़ी थी। मुझे महसूस हो गया था कि जो कुछ होना था वह पहले ही हो चुका था।"

    कैसे बचीं रतन राजपूत?

    रतन दूसरी बार ऑडिशन में एक मेल फ्रेंड के साथ गई थीं। जहां वह गई थीं, वहां एक शख्स ने रतन को इसलिए फटकार लगाई थी, क्योंकि वह अपने साथ एक मेल बॉयफ्रेंड लेकर गई थीं। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह उनका बॉयफ्रेंड नहीं बल्कि भाई है। एक्ट्रेस ने आगे कहा,

    "उस ड्रिंक में कुछ ऐसा था, जिसने होश में रहने के बावजूद आउट ऑफ कंट्रोल कर दिया था। हमने सॉरी कहा और वहां से भाग गए।"

    रतन राजपूत ने खुलासा किया कि वह शख्स आज भी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। वह उसे थप्पड़ मारना चाहती हैं।