Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आतंकवाद का एक ही धर्म,' पहलगाम अटैक पर Mukesh Khanna का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

    छोटे पर्दे के पॉपुलर सुपरहीरो शो शक्तिमान से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को भला कौन नहीं जानता। अपने बेबाक अंदाज के लिए भी मुकेश काफी फेमस हैं। हाल ही में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है और पाकिस्तान पर हल्ला बोला है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 24 Apr 2025 03:32 PM (IST)
    Hero Image
    पहलगाम अटैक पर मुकेश खन्ना (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) को लेकर बीते दिन से लगातार सुर्खियां तेज हैं। इस मामले में फिल्मी दुनिया के तमाम सितारे भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में छोटे पर्दे पर शक्तिमान (Shaktimaan) बनकर फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) भला कैसे चुप बैठ सकते थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम अटैक पर मुकेश ने दो टू बात कही है और दुश्मन देश पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो के जरिए मुकेश ने इस मुद्दे पर रिएक्ट करते हुए आतंकवाद के धर्म की तरफ निशाना साधा है। 

    पहलगाम अटैक पर बोले मुकेश

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता के तौर पर मुकेश खन्ना को जाना जाता है। इसके अलावा किसी भी मसले पर बेबाब बयानबाजी को लेकर भी वह फेमस हैं। ऐसे में अब जब पहलगाम में इतना बड़ा नरसंहार हो जाता है, जिसमें 26 मासूमों को उनका धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया जाता है, तो भला मुकेश अपनी आवाज कैसे दबाए रखते है। इस मामले पर मुकेश का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर कहा है- 

    ये भी पढ़ें- 'मुस्लिम होने पर शर्म...' Salim Merchant का पहलगाम में हुए हमले पर फूटा गुस्सा, मायूस होकर शेयर किया वीडियो

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    अब तक मुझे लगता था कि आतंकवाद को कोई धर्म नहीं होता है, वे सिर्फ फंडिंग और तबाही मचाने के लिए ऐसा करते हैं। लेकिन पहलगाम में 26 लोगों को धर्म पूछकर मौत के घाट उतारने से अब मुझे पता लग गया है कि वाकई आतंकवाद की एक जाति होती है और एक धर्म होता है।

    इस तरह से मुकेश खन्ना ने पहलगाम टेरर अटैक पर अपनी राय रखी है। मालूम हो कि ये पहला मौका नहीं है, जब मुकेश ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है, इससे पहले भी कई बार पाक को टारगेट कर चुके हैं। 

    पहले भी पाकिस्तान को आड़े हाथों ले चुके हैं मुकेश

    मैं इस घटना की निंदा करता हूं और दुखी भी हूं। मेरी यही अपील है कि पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दिया जाए तो ताकि भविष्य में दोबारा से इस तरह का कृत करने का भूल न करे। ये हमेशा छोटा है, वन टाइम हार्ड एक्शन के जरिए दिखा दीजिए।

    ये भी पढ़ें- अबीर गुलाल बैन की मांग के बीच Vaani Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, पहलगाम अटैक पर दे दिया बड़ा बयान