अबीर गुलाल बैन की मांग के बीच Vaani Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, पहलगाम अटैक पर दे दिया बड़ा बयान
Abir Gulal Controversy पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हिंदी सिनेमा के फिल्मी सितारे भी इस मामले पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान संग बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल के खिलाफ बैन की मांग उठ गई है। ऐसे में वाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Abir Gulal Row: बीते मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा एक नरसंहार को अंजाम दिया गया। जिसमें 26 लोगों को उनका धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले को लेकर देश की आम जनता के अलावा सेलेब्स में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है। इन सबके बीच एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की फिल्म अबीर गुलाल के बैन की मांग भी तेज हो गई है।
जिसको लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। अब वाणी ने खुद पहलगाम टेरर अटैक (Pahalgam Terror Attack) को लेकर चुप्पी तोड़ी है और अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
पहलगाम अटैक पर वाणी कपूर की राय
इस आतंकवादी हमले के बाद से सोशल मीडिया पर वाणी कपूर की आने वाली फिल्म अबीर गुलाल की जमकर आलोचना हो रही है और पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान संग काम करने को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा है। इन सबके बीच वाणी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में अपनी प्रतिक्रिया दी है। अभिनेत्री ने लिखा है-
ये भी पढ़ें- Abir Gulal पर पड़ सकता है पहलगाम आतंकी हमले का बुरा असर, बैन की उठी मांग
जब से पहलगाम हमले की खबर सुनी है, तब से मैं स्तब्ध हूं।मेरे पास कहने को शब्द नहीं हैं और मैं पूरी तरह से हताश हूं। मेरी प्रार्थनाएं उन परिवार के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है।
इस तरह से वाणी कपूर ने जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर अपना रिएक्शन दिया है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म अबीर गुलाल के बैन की मांग को लेकर छिड़े विवाद पर किसी भी तरह की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है।
अबीर गुलाल के बैन की मांग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से पाकिस्तानी कलाकार और उनकी मूवीज को लेकर देशभर में आलोचना हो रही है। जिसका शिकार फवाद खान और वाणी कपूरी की मूवी अबीर गुलाल बनी है। इस दौरान Fwice के अध्यक्ष बी एन तिवारी और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष (IFTDA) और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अबीर गुलाल को इंडिया में न रिलीज होने और बैन की मांग उठाई है। मालूम हो कि ये फिल्म 9 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।